बलात्कार के आरोपी मोतीराम बघेल को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

थाना नगरनार पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी मोतीराम बघेल को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

 उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा-निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं नगरनार थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा ( भापुसे) के नेतृत्व में गंभीर अपराधो पर त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है। थाना नगरनार के अपराध क्रमांक 117 / 2023 धारा 366 376 भादवि में प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन किया गया था घटना दिनांक को पीडिता खाना खाकर घर के बाहर हाथ धो रही थी तभी आरोपी द्वारा पीडिता को जबरन खिचते हुये जंगल की ओर ले गया और पीडिता के साथ बलात्कार किया कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर, थाना नगरनार पुलिस द्वारा आरोपी मोतीराम बघेल पिता गुरुबंधु बघेल उम्र 23 वर्ष जाति अमनिक साकिन कुरंदी जामगुडापारा थाना नगरनार को 24 घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।



गिरफ्तार आरोपी :- मोतीराम बघेल पिता गुरुबंधु बघेल उम्र 23 वर्ष जाति अमनिक साकिन कुरंदी जामगुडापारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ०ग०)


भुमिका -- नगरनार थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे), उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी, सउनि सुदर्शन दुबे, प्र. आर. 1257 खेदुराम ठाकुर, म०प्र०आर० 1028 वंदना झाडी, म.प्र.आर. पार्वती नेताम, प्र.आर. 528 कोमेश्वर, आर.872 तिरिथ राम फेंकर, सहा. आर. विरेन्द्र ठाकुर


Post a Comment

0 Comments