हिंगल- लौजारिन माता के मेला में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन
- नानगुर में गूंजा हिंगल व लौजारिन माता का जयकारा
- जैन ने पूजा कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की
जगदलपुर
शुक्रवार शाम संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन नानगुर के हिंगल व लौजारिन माता के मेला में सम्मिलित हुए। आठ साल बाद आयोजित मेले में नानगुर तथा आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे थे। विधायक ने देवगुड़ी में पूजा- अर्चना कर बस्तर अंचल तथा राज्य के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। उनके साथ उपस्थित लोगों व ग्रामवासियों ने हिंगल माता का जयकारा लगाया। तत्पश्चात बाजार परिक्रमा की गई। विधायक रेखचंद जैन ने मेला में आए देवों तथा देवियों की भी पूजा की और रस्म के अनुसार मान- दान किया।
मेला में यह रहे सम्मिलित
मेला के दौरान स्व सहायता समूह के सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी समेत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, सरपंच शांति बघेल, जनपद सदस्य जामावाड़ा धनसिंग बघेल, पार्वती विजय ध्रुव, सरपंच मांझीगुड़ा धरम बघेल, उप सरपंच शरद नागेश, सरपंच नेतानार सुकरा नाग, सरपंच सिडमुड़ हरिबंधु नाग, सरपंच कोलावाड़ा आशाराम नाग, नानगुर लैम्प्स अध्यक्ष सामनाथ नाग, बड़ेमुरमा लैम्प्स अध्यक्ष शंकर नाग, मूलचंद सेठिया, फूलसिंग बघेल, राधामोहन दास, लोकेश सेठिया, सचिव अरुण सेठिया, पटेल गंगाराम नाग, लोक कलाकार लखेश्वर खुदराम, बन्नू सिंग पुजारी, गणेश सिरहा, बुधराम सिरहा, लखेश्वर सिरहा,पार्षद सूर्या पाणि, शहर कांग्रेस महामंत्री हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अवधेश झा तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
0 Comments