अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे आरोपी के कब्जे से 13 लीटर 520 मि.ली. अंग्रेजी शराब कीमती 6880/- रू जप्त किया गया
नाम आरोपी
(1) रमेश सेठिया पिता लक्ष्मण सेठिया उम्र 33 वर्ष जाति सुण्डी निवासी दसापाल गुडापारा थाना बकावण्ड जिला बस्तर (छ.ग.)
(2) सुर्या बघेल पिता बलीराम बघेल उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मसगाव पुजारीपारा थाना बकावण्ड जिला बस्तर (छ.ग.)
उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (मापसे) के नेतृत्व में दिनांक 24/07/2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति अपने बिना नंबर की गोल्डन ग्रे रंग के हिरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल में दो सफेद रंग के झोला में अवैध अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री करने के उददेश्य से परिवहन कर रहा है कि सुचना पर ग्राम उपनपाल चौक के पास नाकाबंदी कर उक्त बिना नंबर के हिरो स्प्लेण्डर मो०सा० सवार को पकड़े नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम (1) रमेश सेठिया पिता लक्ष्मण सेठिया उम्र 33 वर्ष जाति सुण्डी निवासी दसापाल गुडापारा थाना बकावण्ड जिला बस्तर (छ.ग.) व (2) सुर्या बघेल पिता बलीराम बघेल उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मसगांव पुजारीपारा थाना बकावण्ड जिला बस्तर (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे के एक सफेद रंग के झोला के अंदर 10 नग सिम्बा बीयर प्रत्येक में 650 ml किमती प्रति नग 220 रूपये एवं एक सफेद रंग के झोला मे 39 नग CG Fine Premium व्हिसकी का पौवा प्रत्येक मे 180 ml किमती प्रति पौवा 120 रूपये का कुल जुमला अवैध अंग्रेजी शराब 13 Litter 520 ml कुल किमती 6880/- रूपये को बरामद कर जप्त किया गया उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 120 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे), सउनि सुदर्शन दुबे, प्र०आर० 80 रमेश पासवान, प्र0आर0 155 अहिलेश नाग. स. आ. 5108 भास्कर भारद्वाज, स.ज. 5278 मनोज कश्यप का विशेष योगदान रहा है।
0 Comments