इनरव्हील क्लब जगदलपुर द्वारा किया गया डॉक्टर्स डे एवं जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट कार्यक्रम का आयोजन
डॉक्टरों का किया गया सम्मान
जगदलपुर -- इनरव्हील क्लब आफ जगदलपुर द्वारा शनिवार को जगदलपुर के रोटरी भवन डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का सम्मान किया गया। एवं आत्मानंद स्कूल में जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जीरो वेस्ट ऊपर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
डॉक्टर्स डे पर इनरव्हील क्लब जगदलपुर द्वारा श्रीमती डॉ मनीषा गोयल,श्रीमती डॉ अर्पिता लागू, श्रीमती डॉ मनीषा काले, श्रीमती डॉ सरिता थॉमस को सम्मानित किया गया।
सभी डॉक्टरों ने भी अपनी बातें रखी।
हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। जिन्होंने कोरोना काल मे भी अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी निष्ठा के साथ मरीजों का इलाज किया था।
जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट कार्यक्रम जगदलपुर पर स्थित आत्मानंद स्कूल में किया गया जहां पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार टीनम पद्माकर एवं द्वितीय पुरस्कार आन्या सिंह व सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में किशोर पारख जी रहे।
किशोर पारख ने कहा ग्लोबल वार्मिंग कि नतीजे हम सभी भुगत रहे हैं पहले तो सिर्फ पर्यावरण पर चर्चा करते रहे। भीषण गर्मी के कारण घर से बाहर निकलना भी दूभर हो चला है।हम सभीउपाय ऐसे तो कर सकते हैं जिन्हे अपनाकर घर से कम से कम कचरे का उत्सर्जन करें। ताकि प्रदूषण का स्तर भी कम हो। शुरुआत हम सभी को अपने घर से ही करनी चाहिए।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा ममता सिंह राणा ने डॉक्टरों को हमारे समाज में भगवान समान माना जाता है।डॉक्टर हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं।डॉक्टर गंभीर बीमारियों का इलाज जीवन दान देने में भूमिका निभाते हैं।
डॉक्टर्स डे एवं जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट कार्यक्रम का संचालन मनीषा राजपुरिया व सीमा अग्रवाल एवं आभार सरिता थॉमस ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उषा गोंदी, अरुणा जोबनपुत्रा,सुषमा झा,नीता जलोटा,अलका गुप्ता, सारिका चिंचोलकर, मनीषा राजपुरिया,पी.साधना राव, प्रीति आजाद, पूर्वा कपूर, सीमा अग्रवाल, लाइवा चामड़िया, दीपिका सोनी, प्रियंका गुप्ता सहित इनर व्हील क्लब की सदस्यगण उपस्थित थे।
0 Comments