चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया

थाना नगरनार पुलिस द्वारा चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया

आरोपी के कब्जे से कबाड विद्युत सामाग्री किमती 30,000 /रु को जप्त किया गया।


 पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा-निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है एवं चोरी, लुट पर भी प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। थाना नगरनार के अपराध क्रमांक 105 / 2023 धारा 379 भादवि में प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन किया गया था कि नगरनार विद्युत उपकेन्द्र सेमरा में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत उपकेन्द्र में रखे कबाड विद्युत सामाग्री को चोरी किया गया है जिसका पता तलाश प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में टीम बना कर किया गया। वही इस मामले की छानबीन क्रम में छापेमारी कार्यवाही किया गया और गुप्त सुचना के आधार पर मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी पिता पीर मोहम्मद कुरैशी उम्र 47 साल निवासी आडावाल राजूपारा थाना बोधघाट हाल ग्राम सेमरा कबाडी दुकान थाना नगरनार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ पर अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर उसके बताये स्थान पर छापेमारी कर दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर भरा (01) तांबा का पीटी बाईडिंग क्वाईल तार 06 किलो 950 ग्राम (02) पीटी का सीटी पटटी 01 किलो 690 ग्राम (03) पुराना लोहे का यु क्लेम्प 04 नग (04) पुराना लोहे का ऐलबो 03 नग (05) पुराना लोहे का आई बोल्ट 06 नग (06) पुराना लोहे का स्टे क्लेम्प 05 नग (07) पुराना लोहे का बेक क्लिट 02 नग (08) सीटी किट बाक्स (09) पुराना लोहे का लेबल केबी जीआई पीन 02 नग ( 10 ) नटबोल्ट लोहे का पुराना छोटा बडा 35 नग (11) केबल कण्टेक्टर का कटिंग एल्युमिनियम तार 31 किलो 990 ग्राम कवाड सामाग्री किमती करीबन 30,000 /- रूपये जप्त किया गया।


गिरफ्तार आरोपी :- 

मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी पिता पीर मोहम्मद कुरैशी उम्र 47 साल निवासी आडावाल राजूपारा थाना बोधघाट हाल ग्राम सेमरा कबाडी दुकान थाना नगरनार



भुमिका :- 

नगरनार थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा ( भापुसे) प्रशिक्षु डी.एस.पी. विशाल गर्ग, सउनि सुदर्शन दुबे, प्र0आर0 80 रमेश पासवान, प्र0आर0 528 कोमेश्वर बघेल, आर0 872 तिरिथराम फैकर, सहा.आर.5278 मनोज कश्यप, सैनिक 126 राजकुमार कश्यप,

Post a Comment

0 Comments