भतीजा ही निकला कातिल

बस्तर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुथ्थी


भतीजा ही निकला कातिल


हत्या कर लाश को घर से फेंका दूर 


आरोपी लिमचंद पटेल पिता डमरू राम पटेल जाति पनारा उम्र 20 वर्ष निवासी चोलनार आमागुड़ा पारा।


दिनांक 12.06.2023 को प्रार्थी डमरू पटेल पिता स्व. बुटू राम पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी चोलनार आमागुड़ा पारा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका बड़ा भाई रूपचंद पटेल का शव ग्राम चोलनार आमागुड़ा पारा स्कूल के पीछे पुरूषोत्तम पटेल के मरहान में पड़ा हुआ है कि रिपोर्ट पर थाना बस्तर में मर्ग क्रमांक 32 / 2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था। शव पंचनामा दौरान मृतक की मृत्यु संदेहास्पद प्रतीत होने से घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर, श्रीमान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के दिशा निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी. भानुपरी श्री घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन में घटना की गम्भीरता को देखते हुये एफएसएल टीम एवं डॉग स्काट की मदद लेकर शुक्ष्मता से जांच किया गया। घटना स्थल से कई परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्रित किया गया तथा शव को पी.एम. हेतु मेडिकल कालेज डिमरापाल में भेजा गया था। पी.एम. रिपोर्ट में मृतक के मृत्यु का कारण सीने एवं मुंह में चोट आने के कारण होना लेख करने से तथा पीएम की क्यूरी कराने पर डॉक्टर साहब द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति की हो सकना लेख करने से दिनांक 01.07. 2023 को थाना बस्तर में अपराध क्रमांक 49 / 2023 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध अज्ञात आरोपी के खिलाफ पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मामला गंभीर होने से वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देशन प्राप्त कर अज्ञात आरोपी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही थी जो पड़ोसी एवं आस पास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ एवं मुखबीर से संदेही के बारे में पता चलने पर संदेही लिमचंद पटेल पिता डमरू राम पटेल जाति पनारा उम्र 20 वर्ष निवासी चोलनार आमागुड़ा पारा को लगातार तथ्य परख पूछताछ करने पर दिनांक 11.06.2023 को रात्रि करीबन 10.30 बजे खाना खाने के पश्चात मृतक बड़े पिता रूपचंद पटेल द्वारा अपने घर से अश्लील गाली गलौज करने की बात को लेकर तथा समझाने पर नहीं मानने तथा लगातार गाली गलौच करते रहने पर लगातर लात मुक्का से मारकर हत्या करना तथा घटना को छुपाने के उद्देश्य से मृतक के शव को घर में रखे मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डिलक्स में बैठाकर अपने शरीर के साथ गमछे से बांधकर उसे बस्ती के बाहर स्कूल के पीछे मैदान में फेंकना तथा अपने पैर से उसके चेहरे को दबाना बताकर हत्या करना बताया। जिसे गवाहो के समक्ष मैमोरण्डम लेकर घटना में प्रयुक्त वाहन तथा अन्य वस्तुओं को जप्त कर आरोपी लिमचंद पटेल को दिनांक 01.07.2023 को गिरफ्तार कर दिनांक 02.07. 2023 को रिमांड पर मान० न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर थाना प्रभारी बस्तर, निरी0 किशोर केंवट, निरी0 चन्द्रशेखर श्रीवास, निरी0 राजकुमारी पाण्डे, उप निरीक्षक देवा राम भास्कर सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू सहायक उप निरीक्षक घनश्याम बाजपेयी, सहायक उप निरीक्षक दुशिला भारद्वाज, प्रधान आरक्षक 1105 कृष्ण कुमार भारती का विशेष योगदान रहा हैं 



Post a Comment

0 Comments