मेटगुड़ा रेल्वे स्कूल के पास नशीली कैप्सूल विक्री करते हुए 02 आरोपियों को किया बोयघाट पुलिस ने गिरफ्तार
रेल्वे स्कूल के पास नशीली कैप्सूल विक्री करते हुए 02 आरोपियों को किया बोयघाट पुलिस ने गिरफ्तार
दोनों लड़के जगदलपुर के स्थानीय निवासी है।
दोनों लड़कों के संयुक्त कब्जे से एक हरे काले रंगे की पट्टीदार झोला के अन्दर 06 पैकेट में कुल 1440 नग स्पास पीवान केप्सूल कीमती 4,320/-रूपये तथा नगदी 120 रूपये तथा एक ओणों कंपनी का एंड्रायड मोबाईल अनुमानित कीमती 5000/-रूपये, कुल 9,440/- रूपये किया गया जन्त > खाद्य एवं औषधि निरीक्षक विनय ठाकुर द्वारा कार्यवाही दौरान किया गया परस्पर सहयोग।
नाम आरोपीगण (1) त्रिलोचन बघेल पिता गोधाराम बघेल, उम्र 24 वर्ष, जाति- माहरा, ग्राम रामपाल
खालेपारा, थाना बस्तर, हाल पता पनारापारा लालबहादुर शास्त्री स्कूल के पास
जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0) (2) प्रकाश राव उर्फ चारू पिता स्व० ईश्वर राव, उम्र 26 वर्ष, जाति- तेलगालू, निवासी प्रवीर वार्ड पनारापारा लालबहादुर स्कूल के पास जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में वस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को मिली मुखबीर से सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना के बारे में अवगत कराने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी वोपपाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में थाना बोधघाट की पुलिस टीम द्वारा जवाहर नगर वार्ड स्थित मेटगुड़ा जगदलपुर रेल्वे स्कूल के पास मुखबीर द्वारा बताये हुलिया के दो लड़के मिलने पर उन्हें घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर सभी अपना नाम पता बताते हुए प्रवीर वार्ड पनारापारा लालबहादुर शास्त्री स्कूल के पास जगदलपुर का निवासी होना बताये जिनके संयुक्त कब्जे से एक हरे काल रंग के पट्टीदार झोला के अंदर 06 पैकेट स्पॉस पवन केप्सूल, जिसमें कुल 1440 नग कैप्सूल कीमती 4,320/- रूपये के अलावा नगदी रकम 120 रुपये तथा प्रकाश राम का एक पुराना एंड्रायड मोबाईल अनुमानित कीमत 5000/-रूपये मला कीमती 9,440/-रूपये को ड्रग इंस्पेक्टर श्री विनय ठाकुर के द्वारा पहचान, गणना भौतिक सत्यापन कार्यवाही उपरांत गवाहों के समय जप्त करते हुए एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर देती मालसी पर से थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 215/2023 धारा 21 (4) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश किया जा रहा है। जप्त संपत्ति :-
आरोपियों के संयुक्त कब्जे से एक हरे वाले पट्टीदार झोला के अन्दर 06 पैकेट स्पॉस पीवान केप्सूल, कुल 1440 नग केप्सूल कीमती 4,320/- रूपये
आरोपियों द्वारा केप्सूल विक्री से अर्जित नगदी रकम कुल 120/- रूपये
आरोपी प्रकाश राय उर्फ चारू का ओप्पों कंपनी का पुराना एंड्रायड मोबाईल अनुमानित कीमती 5,000/-रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:-
निरीक्षक दिलबाग सिंह खाद्य एवं औषधि निरीक्षक विनय ठाकुर उप निरी0 गुनेश्वरी नरेटी, प्रमोद ठाकुर सहायक उप निरीक्षक-सतीश यादव प्र0आर0 पवन श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, आरण सतीश ठाकुर, प्रकाश नायक, अजीत सरकार
0 Comments