3 साल से अधूरी नाली को पूरा करवाने छठवीं बार कलेक्टर महोदय को दिया पत्र -सुरेश गुप्ता
पूर्व कि डेंगू महामारी से नगर निगम ने नहीं लिया सबक, डेंगू ने दी फिर दस्तक-सुरेश गुप्ता
वार्डो की उपेक्षा 3 वर्ष से अधूरी नाली में जलजमाव से डेंगू पॉजिटिव हुए वार्ड वासी--सुरेश गुप्ता
जगदलपुर--नगर निगम की माननीय महापौर सफीर साहू के नेतृत्व कि निगम के द्वारा लगातार शहर की सफाई व्यवस्था और खासकर भाजपा पार्षदों के वार्ड की अनदेखी से गंदगी का आलम अटा पड़ा है, और इन गंदगी की वजह से डेंगू के लार्वा फिर उत्पन्न हुए हैं, और डेंगू पॉजिटिव फिर अपनी पैर जमा रहा है
भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने निगम महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, महापौर और इनकी परिषद के द्वारा पूर्व वर्ष में शहर में फैली महामारी डेंगू मलेरिया से सबक लिया होता तो, इस वर्षा से पूर्व डेंगू- मलेरिया संक्रमित रोगों से बचाव हेतु पूर्व तैयारी की गई होती! डेंगू के लार्वा उत्पन्न ना हो, जलजमाव की स्थिति ना बने, जीवाणु -विषाणु को मारने के लिए दवा का छिड़काव होना चाइये था? शहर की सफाई व्यवस्था में ध्यान दिया जाना चाहिए था!
सुरेश गुप्ता ने कहा कचरे के निष्पादन के लिए जो एस एलआर एम सेंटर बनी हुई है यहां गीला सूखा कचरा का वर्गीकरण कर उसके निष्पादन का कार्य होना है यह सारे सेंटर है बंद है! शहर में जलजमाव और गंदगी की ओर निगम का ध्यान नहीं है इसी का परिणाम है कि, शहर में डेढ़ माह पूर्व महाराणा प्रताप वार्ड में और वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में डेंगू पॉजिटिव सामने आए हैं।
दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में एक अधूरी नाली ऐसा है जो 3 वर्षों से घरों का निस्तारण पानी और वर्षा पानी उसी में ठहरा हुआ है इस अधूरे नाली को पूर्ण करने के लिए कलेक्टर महोदय जी, को 2020 से लेकर अब तक पांच स्मरण पत्र मुलाकात कर दिए जा चुके हैं मगर, इस अधूरी नाली का गन्दा पानी को किस और निकाला जाए अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई!
नगर निगम और ना ही लोक निर्माण विभाग जिनके द्वारा यह नाली गौरव पथ निर्माण के समय बनाई जाकर अधूरी छोड़ी गई है? किसी ने संज्ञान नहीं लिया! इसका दुष्परिणाम वार्ड वासियों को झेलना पड़ रहा है
नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा की कलेक्टर महोदय को पुनः छठवां ज्ञापन स्मरण पत्र देना पढ़ रहा है यह विचारणीय है उसके बाद भी यदि 7 दिवस के अंतर्गत समाधान हेतु कार्यवाही नहीं होती है तो हम स्थानीय लोगों के साथ जन आंदोलन करेंगे! इसके लिए चाहे हमें विरोध स्वरूप चक्का जाम ही क्यों ना करना पड़े! हम नगर निगम कि महापौर और प्रशासन को लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं देंगे! महापौर महोदय पर आरोप लगाते हुए संजय पांडे ने कहा कि सिर्फ निगम में कमीशन और भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है इससे महापौर और इनके परिषद बाहर नहीं निकल पा रहे जनता की सुध लेने मैं फुर्सत नहीं है ऐसे में हमें जनहित में जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा
ज्ञापन देने के समय निर्मल पाणिग्राही,पार्षद सविता सुरेश गुप्ता सूर्य भूषण सिंह अमर झा
0 Comments