थाना बोचघाट पुलिस एवं रेल्वे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्यवाही से अवैध गाँजा तस्करी करते पाँच लड़कों को 41 किलोग्राम गाँजा सहित किया गिरफ्तार।
पाँचों लड़के पटना व जिला नालन्दा (बिहार) के मूल निवासी
पाँचों लड़कों के संयुक्त कब्जे से 04 नग काले रंग के पिट्ठू बैग, एक मेहरून व ग्रे कलर का हैण्ड बैग तथा एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अन्दर रखे थे कुल 22 पैकेट मादक पदार्थ गाँजा ।
03 आरोपियों व 02 नाबालिग पाँचों लड़कों से कुल नगदी रकम 9040/- रूपये तथा उनसे बरामद 04
नग अलग अलग कंपनी के मोबाईल जिसकी अनुमानिक कीमत 26,000/- रूपये तथा उनका आधार कार्ड > आरोपियों व अपचारी बालकों के संयुक्त कब्जे से मिले 22 पैकेटों में कुल 41 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमानित मूल्य 4,10,000 /- रूपये तथा उनके नगदी रकम व मोबाईल सहित जुमला कीमती 4,45,040 /- रूपये किया गया जप्त।
कार्यवाही में ड्यूटी पर उपस्थित रेल्वे सुरक्षा बल के अधिकारी / कर्मचारियों एवं थाना बोधघाट पुलिस के द्वारा परस्पर सहयोग से की गई कार्यवाही।
नाम आरोपी
(1) कुन्दन कुमार पिता हरवंश नारायण, उम्र 23 वर्ष, जाति-अहीर, निवासी ग्राम + पोस्ट महुली, जिला पटना (बिहार) (2) सौरभ कुमार पिता सुरेन्द्र प्रसाद, उम्र 24 वर्ष, जाति-अहीर, निवासी ग्राम नगरनीसा,जिला नालन्दा (बिहार),
(3) सुधीर कुमार पिता रामबाबू राय, उम्र 18 वर्ष 07 माह, जाति-अहीर नदी पर अथमलगोला के पास जिला पटना (बिहार)
( 4 ) दो अपचारी बालक जिनकी उम्र लगभग 17 वर्ष है।
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को मिली मुखबीर से सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना के बारे में अवगत कराने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में थाना बोधघाट की पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन जगदलपुर में ड्यूटी पर उपस्थित आरपीएफ) स्टाफ को मौखिक जानकारी देकर किरन्दुल नाईट एक्सप्रेस से जगदलपुर आये पाँचों लड़के यात्री निकासी द्वार की और न आते हुए ग्राम सरगीपाल की और जाने लगे जिसपर मुखवीर द्वारा बताये हुए लड़के होने की शंका पर पुलिस टीम एवं आरपीएफ० स्टाफ द्वारा उन्हें घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर सभी अपना नाम पता बताते हुए जिला पटना एवं जिला नालन्दा (बिहार) का निवासी होना बताये जिनके संयुक्त कब्जे से 04 अलग अलग काले रंग के पिट्ठू बैग, एक मेहरून व ग्रे कलर का हैण्ड बैग तथा एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोले में कुल 22 आयताकार पैकेट जो भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ था। जिसे मौके पर एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 22 पैकेटों में भरा मादक पदार्थ गांजा कुल 41 किलोग्राम जिसका अनुमानित मूल्य 4,40,000/-रूपये तथा आरोपियों एवं अपचारी बालको से बरामद नगदी रकम 9040/- रूपये तथा उनके पास रखे आधार कार्ड व 04 अलग-अलग कंपनी के एंड्रायड मोबाईल अनुमानित कीमती 26,000/- रूपये जुमला कीमती 4,45,040 /- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार /निरुद्ध कर देहाती नालसी पर से थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 197/2023 धारा 20 (ख) एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों एवं अपचारी बालकों से विस्तृत पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय जगदलपुर एवं अपचारी बालकों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड जगदलपुर में पेश किया जा रहा है।
जप्त संपत्ति :-
• 04 नग अलग अलग काले रंग का पिट्टू बैग, एक मेहरून व ग्रे कलर का हैण्ड वेग तथा एक सफेद रंग
का प्लास्टिक झोला में भरा कुल 22 आयताकार पैकेट मादक पदार्थ गांजा 41 किलोग्राम • आरोपियों एवं अपचारी बालको से बरामद नगदी रकम कुल 9040/- रूपये
अनुमानित कीमती 26,000/-रूपये महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी / कर्मचारी:-
• आरोपियों एवं अपचारी बालकों का आधार कार्ड एवं 04 नग अलग-अलग कंपनी के एंड्रायड मोबाइल निरीक्षक दिलबाग सिंह प्र0आर0 (आरपीएफ) - जे० मुरली, जे०पी० नायडू
निरीक्षक (आरपीएफ)- सुमेर सिंह
उप निरी0-कमचरण सिंह ठाकुर
सहायक उप निरीक्षक (आरपीएफ)- वाय. वी. राव, पी०सी० कोंदागिरी प्र0आर0 पवन श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, राकेश बघेल
आर० - होरीलाल आर्मी मानकूराम कोराम आर० (आरपीएफ) - के०एच०वी० राव
0 Comments