अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 11.585 एम0एल0 शराब बरामद
अनुमानित कीमत 6100/- रूपये
सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी-फुलसिंग ठाकुर पिता स्व0 प्रहलाद सिंग ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी- बोरपदर थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)।
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम बोरपदर क्षेत्र में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम बोरपदर में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम फुलसिंग ठाकुर निवासी ग्राम बोरपदर का होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 09 नग जमु व 06 नग गोवा विस्की, 01 नग अर्फटर डार्क, 02 नग मोडफो, 02 नग पार्टी स्पेशल, 02 नग आईकान क्वार्टर प्रत्येक 180 एम0एल0, 01 नग पार्टी स्पेशल बाॅटल 750 एम0एल0, 01 नग मेकडाल नं0-1 375 एम0एल0, 05 नग सीम्बा, 04 नग कंगारो नग, 01 नग हावर्डस कुल 10 नग बीयर प्रत्येक 650 एम0एल0 का, कुल शराब मात्रा 11लीटर 585 एम एल बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित किमत 6100/-रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपी फुलसिंग ठाकुर के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरीक्षक - अमित शुक्ला
उपनिरी.- अमित सिदार
प्रआर0 - संजीव मिंज
आरक्षक - भुपेन्द्र नेताम, युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार।
0 Comments