जगदलपुर में चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर में चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



आरोपी कोटपाड़, उड़िसा के हैं रहने वाले


माडिया चौक के पास का है घटना 

 आरोपी के कब्जे से चोरी गये एक नग सबमर्सिबल पम्प को किया गया जप्त।


 मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया


गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम


त्रिनाथ बघेल पिता दिवाकर बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गिरला मेटागुड़ा कोटपाड़, जिला कोरापुट (उडिसा)


विवरण :- उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य मे दिनांक 16.08. 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में बोधघाट पुलिस टीम द्वारा चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


दिनांक 11.08.2023 को प्रार्थी आशीष कश्यप लगभग 10:00 बजे करीबन अपने पीकप वाहन से आढावाल गोदाम से सीमेंट लोड कराने जलाराम मंदिर से 02 हमाल लेकर गया था, गाड़ी में सीमेंट लोड होने कके बाद उसके द्वारा मोटर पम्प जिसे ठीक कराने दिया था को भी गाड़ी में लोड किये थे जिसे लेकर नानगुर जा रहे थे. रास्ते में कुम्हारपारा चौक में हमालों को गाड़ी से उतार दिये और नानगुर चले गये वहां जाकर देखे तो पता चला कि उनका मोटर मम जिसे वह पीकप में डाला था. वह नहीं है, जिसकी कीमत लगभग 10,000/- रूपये हैं, को चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दिनांक 16.08.2023 को थाना बोधघाट में दर्ज कराया गया, थाना बोधघाट पुलिस द्वारा सूचना मिलने उपरान्त त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर संदेही का पहचान कर मेमोरण्डम लिया गया, उक्त आरोपी त्रिनाथ बघेल पिता दिवाकर बघेल द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा चोरी की गई एक नग सबमर्सिबल पम्प किमती लगभग 10,000/- रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में 379 भा. द.वि. के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय भेजा गया।


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी


1. निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट


2. उप निरीक्षक- गुनेश्वरी नरेटी


3. प्रआर पवन श्रीवास्तव।


3. आरक्षक प्रकाश नायक

Post a Comment

0 Comments