गुंडा बदमाश विरोधी मुहिम के तहत बस्तर पुलिस ने की बडी कार्यवाही
शहर में गुंडा तत्वों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही
गुण्डा बदमाश-
1. राजा उर्फ टांगरी पिता कन्हैया स्वीपर उम्र 35 वर्ष साकिन - ईतवारी बाजार हाल कालीपुर जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0)
2. रूपेश निषाद उर्फ सुरज पिता स्व0 मणीशंकर निषाद उम्र 23 वर्ष साकिन प्रतापगंज पारा जगदलपुर थाना कोतवाली, जिला-बस्तर (छ0ग0)
3. संतोष उर्फ ठिरली पिता रतन दहिया उम्र 45 साल नि0 संतोषी वार्ड,थाना बोधघाट जिला-बस्तर (छ0ग0)
4. अम्बरीश सिंह राजपुत पिता रनवीर सिंह राजपुत नि0 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)
5. ईमू उर्फ इमरान खान पिता स्व0 शब्बीर हुसैन नि0 ईतवारी बाजार जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर में विगत कुछ वर्षो से संक्रिय गुंडा तत्वों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है। थाना कोतवाली एवं थाना बोधघाट अंतर्गत पांच आदतन बदमाशो को उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन तैयार कर भेजा गया था।
ज्ञात हो कि प्रभावी पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा आपराधिक तत्व एवं आदतन बदमाश जो शहर में शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकते है तथा लम्बे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है जिनकी उपस्थिति से शहर का माहौल प्रभावित हो रहा है, जिन बदमाशों की गतिविधियों में सुधार की संभावना नहीं उन पर कार्यवाही हेतु जिले के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा कानून के तहत निगरानी बदमाशो को सूचीबद्ध कर जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन अनुशंसा सहित कलेक्टर कार्यालय भेजा गया। जिस आधार पर कलेक्टर बस्तर द्वारा इन पांच बदमाशो को जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत इन बदमाशो को जिले की सीमा के भीतर प्रवेश के अनुमति नहीं होगी। आगे भी शहर के एैेसे गुण्डा तत्वो पर कार्यवाही की जा सकती है।
0 Comments