जगदलपुर में चोरी के आरोपी को पुलिस ने चार घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
आरोपी नयामुंडा, तिरंगा चौक के हैं रहने वाले ।
नयामुंडा तिरंगा चौक के पास का है घटना |
आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर को किया गया जप्त । मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया
गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम करन सोनी पिता धनसिंह सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी नयामुंडा तिरंगा चौक, जगदलपुर
विवरण :- उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य मे दिनांक 26.08. 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में बोधघाट पुलिस टीम द्वारा चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 25.08.2023 को प्रार्थी प्रताप वैध अपने मौसा के घर अपने मोटर सायकल हीरो स्प्लेन्डर सिलवर कलर क्रमांक सी.जी. 17 के. यू. 8123 को अपने मौसा के घर सामने शाम लगभग बजे में खड़ा किया था, जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया, प्रार्थी द्वारा थाना बोधघाट में रिपोट दर्ज कराने से तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी पता साजी हेतु आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को चेक करने से सदेही करन सोनी को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा अपराध कबूल करने एवं चोरी किये गये मोटर सायकल हीरो स्प्लेन्डर सिलवर कलर क्रमांक सी. जी. 17 के.यू.8123 को पेश करने से मौके में जप्त करते हुए उपरोक्त आरोपी करन सोनी के विरुद्ध थाना बोधघाट में धारा 379 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही कर चोरी की सूचना प्राप्त होने के चार घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय में भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी
1. निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट
2. उप निरीक्षक:- प्रमोद ठाकुर। 3. प्रआर पवन श्रीवास्तव, प्रकाश मनहर
3. आरक्षक - प्रकाश नायक
0 Comments