आरोपी कर रहा था यात्री बस में गांजा की तस्करी

 एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार।


 आरोपी कर रहा था यात्री बस में गांजा की तस्करी 

 आरोपी के कब्जे से कुल 10.400 किलो गांजा (52,000 /- रूपये) बरामद |

नाम आरोपी प्रदीप साह पिता लक्ष्मण साह जाति सुरी उम्र 46 वर्ष निवासी नीयमतपुर पोस्ट संझा थाना रजौन संझा जिला बँका बिहार पिन नंबर 813105.


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिये गये निर्देशों के परिपालन में थाना बस्तर द्वारा नशा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है जिस तारतम्य में दिनांक 26.082023 को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना बस्तर के आगे एनएच 30 मेन रोड में रवाना होकर मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आवश्यक दिशानिर्देश प्राप्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवेदिता पॉल को अवगत कराकर तथा उनसे दिशा निर्देशन लेकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामडे मार्गदर्शन पर थाना बस्तर के आगे एनएच 30 मेन रोड पर काकर रोडवेज ट्रेवल्स बस क्रमांक सीजी 19 एफ. 1080 को रोककर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को बस में खोजकर नीचे उतारा गया और आरोपी के कब्जे के एक काला नीला रंग के पीठू बैग में भरा 5.180 किग्रा तथा एक काला सफेद रंग के लाईनदार झोला में 5.320 किग्रा जुमला वजनी 10.400 कि.ग्रा. कीमती लगभग 52,000/-रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर उपरोक्त गांजा रखने व परिवहन के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस उपरांत आरोपी द्वारा कोई कागजात पेश न करने पर आरोपी के कब्जे से उपरोक्त गाजा को जप्तकर शीलबंद उपरांत आरोपी का कृत्य धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. के तहत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराते हुये दिनांक 26.08.2023 को गिरफ्तार कर मौके पर देहाती नालसी लेकर थाना आकर नंबरी अपराध क्रमांक 69/2023 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा किये गये। अपराध अजमानतीय होने से माननीय विशेष न्यायालय एन.डी.पी.एस जगदलपुर में पेश कर ज्युडिश्यल रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया।


सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना बस्तर के निरीक्षक निरीक्षक विकेश तिवारी, सहा उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू प्रधान आरक्षक 1105, प्रधान आरक्षक 771 सुनील मनहर, आरक्षक 389 अंकित पटनायक, 315 राम कुमार ठाकूर आरक्षक 559 सुरेश कुमार बघेल का विशेष योगदान रहा। थाना बस्तर पुलिस द्वारा अवैध नशा के तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments