होटल मालिक ने किया महिला से दुष्कर्म झांसा देकर बुलाया था होटल
बस्तर/जगदलपुर:- नगर के हाटकचोरा में स्थित होटल चंपाबाग के मालिक समीर जैन के विरूद्ध एक विवाहित महिला ने होटल में झांसा देकर बुलाकर उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर बोधघाट पुलिस ने जैन के विरूद्ध 294, 323,376,376,(2) (n) 506 B मामला पंजीबद्ध किया है। समीर जैन आरोपित फरार बताया गया है। प्रभार टीआई होरीलाल नाविक ने बताया कि दिनांक- 20-08-23 को पीडि़ता के रिपोर्ट अनुसार सप्ताह भर पहले नगर के स्टील कारोबारी व होटल चंपाबाग के मालिक समीर जैन ने काम दिलाने का झांस देकर उसे होटल बुलाया था। वहां उसका जबरन शारीरिक शोषण किया। वहीं उसके साथ मारपीट कर धमकी दी। प्रार्थिया विवाहित बताई गई है। सूत्र के अनुसार महिला की शिकायत के बाद पुलिस आरोपित को संरक्षण देते हुए समझौते के प्रयास में जुटी थी। काफी दिनो तक घटना की जानकारी छिपाई जा रही थी।
कारोबारी अपने रसूख का उपयोग कर पीड़िता पर समझौता का लगातार दबाव बना रहा
था। आखिरकार वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायत पहुंचने व उनके हस्तक्षेप के
बाद बोधघाट पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज तो कर ली लेकिन आरोपित को भागने का पूरा अवसर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपित की पतासाजी करने व जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
0 Comments