धारदार हथियार से प्राण घातक हमला करने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
धरमपुरा में चाकु से आपसी पूर्व रंजिश को लेकर किया था मारपीट
फरार आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामलें दर्ज
24 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।
जप्त संपत्ति- एक चाकु।
नाम आरोपी:-
प्रखर नागरची पिता वेद नागरची उम्र 26 वर्ष निवासी इंदिरा मार्केट मारवाडी स्कुल के सामने, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग जिला-दुर्ग (छ0ग0)
विवरणः-
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में धरमपुरा क्षेत्र में धारदार हथियार लेकर मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 25 सिंतम्बर 2023 के धरमपुरा नंबर-2 दंतेश्वरी मंदिर पास में प्रखर नागरची द्वारा प्रार्थी शुभम कुन्डू को आपसी मतभेद के चलते गाली गलौच कर, हाथ थप्पड़ धक्का मुक्की देकर अपने पास रखे धारदार चाकू से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाये है, कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
अनुसंधानः-
प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान आरोपी प्रखर नागरची जगदलपुर से भागने की जानकारी मिला जिसका लगातार टीम द्वारा पता तलाश कर आरोपी को चारामा से पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी प्रखर उर्फ दद्दु नागरची पुछताछ पर बताया कि दिनांक 25.09.23 के रात्री करीब 09ः15 बजे धरमपुरा स्थित दुकान में चाॅउमीन खा रहा था तभी वहाॅ पर शुभम कुंडू आया जिसके साथ पूर्व परिचित एवं आपसी मतभेद होने के कारण उसके साथ गाली गलौच, धक्की मुक्की हुआ और गुस्सा आने पर दुकान में रखा चाकू उठा कर शुभम कुण्डू को गर्दन,सिर,नाक,बाह में प्राण घातक हमला कर वहाॅ से भाग जाना स्वीकार किया। अपराध स्वीकार करने पर प्रखर उर्फ दद्दु नागरची से चाकु को बरामद कर, गिरफ्तार किया जाकर, माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
सहा.उपनिरी. - दिनेश उसेण्डी
प्र.आर. - अनिल कन्नौजे
आरक्षक - थनेन्द्र सिन्हा,विनोद खेस
0 Comments