अवैध रूप से अंग्रेजी शराब एवं देशी महुआ शराब घर में रखकर बेचते हुए एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
आरोपी से MP की अंग्रेजी गोवा व्हिस्की 180 ml पौवा 200 नग मात्रा 36 लीटर एवं महुआ शराब 04 लीटर कुल कीमती 24400 रुपए जप्त।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पुरम नाग
- पिता स्व0 सुकरू नग उम्र 57 वर्ष जाति गदवा निवासी ग्राम खुटपदर तालपरा थाना नगरनार जिला बस्तर छत्तीसगढ़
- अवैध शराब एवं मादक प्रदार्थ की तस्करी बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बस्तर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विकास कुमार के निर्देशन पर पर थाना प्रभारी थाना नगरनार एवं जिले की साइबर की संयुक्त टीम के द्वारा अपने घर में अंग्रेजी शराब एवं देशी महुआ रखकर बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर घर में रेड कार्यवाही कर आरोपी पुरम नाग पिता स्व0 सुकरू नग उम्र 57y वर्ष जाति गदवा निवासी ग्राम खुटपदर तालपरा थाना नगरनार जिला बस्तर के कब्जे से ग्राम फूटपदर घर में MP की अंग्रेजी गोवा व्हिस्की 180 ml पौवा 200 नग मात्रा 36 लीटर एवं महुआ शराब 04 लीटर कुल कीमती 24400 रुपए तलाशी बाद जप्त किया गया। आरोपी को अवैध शराब कब्जे में रखकर बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना नगरनार में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।
0 Comments