चोरो के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय अटल आवास जगदलपुर स्थान से की गई चोरी

शहर में मिक्चर मशीन चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को मिली सफलता 


 चोरो के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय अटल आवास जगदलपुर स्थान से की गई चोरी  

 24 घंटे के भीतर 03 आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में

01 नग मिक्चर मशीन बरामद। 

 जप्तशुदा सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000/- रूपये। 



नाम आरोपी-

1.बबलू बघेल पिता स्व. टिल्लू बघेल उम्र 25 वर्ष जाति माहरा निवासी मां भवानी चैक    कुम्हारपारा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)। 

2. सूरज मंडावी पिता स्व. संवर्धन मंडावी उम्र 20 वर्ष जाति गोंड निवासी कोसा सेंटर के       पीछे कुम्हारपारा जगदलपुर , जिला बस्तर (छ0ग0)। 

3. आकाश दास पिता बिरजू उर्फ आनंद दास उम्र 21 वर्ष जाति माहरा निवासी मां भवानी चैक कुम्हारपारा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)।

            

          ज्ञात हो कि 19 सितंबर 2023 को प्रार्थी गिरिजेश शुक्ल पिता रामलखन शुक्ल उम्र 44 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि केन्द्रीय विद्यालय के बगल में माही नाहटा का मकान निर्माण कार्य से संबंधित उपकरण मिक्चर मशीन कीमती 1,50,000/- रूपये का ताला तोड़कर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में पृथक अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया।  


विवेचनाः-

      प्रकरण में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान पुछताछ व साक्ष्य संकलन में संदेह के आधार पर उक्त टीमो के द्वारा तीन व्यक्तियों की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम- बबलू बघेल, सूरज मंडावी एवं आकाश दास निवासी जगदलपुर का होना बताये और पुछताछ पर बताया कि घटना दिनांक को केन्द्रीय विद्यालय के बगल में माही नाहटा के पास खड़े किये मिक्चर मशीन जिसके आसपास कोई नहीं था। जिसे मौका पाकर मिक्चर मशीन चोरी किये जिसे भवानी चैक के अंदर गली रोड पास रखे है, बताने पर व आरोपियो के द्वारा चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियो के मिक्चर मशीन बरामद कर, विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उपनिरी. - सुधराम नेताम 

सहा.उपनिरी. - लम्बोदर कश्यप 

आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार।

Post a Comment

0 Comments