आरोपिया के कब्जे से महुआ शराब तथा नगदी रकम जप्त कर
अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले के खिलाफ बस्तर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही एक आरोपिया को मौके पर पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपिया के कब्जे से महुआ शराब तथा नगदी रकम जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपिया का नाम
रयमती बघेल पति बलदेव सिंह बघेल उम्र 40 वर्ष निवासी माड़िया चौक कुम्हारपारा जगदलपुर।
विवरण :-
बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी क्रम में दिनांक 19.09.2023 को बोधघाट पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि कुम्हारपारा गुरू घांसीदास वार्ड में एक महिला अपने घर के सामने रोड पर देशी हाथ भट्ठी का बना हुआ महुआ शराब बिक्री कर रही हैं, कि सूचना पर बोधघाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल गुरूघासीदास वार्ड में पहुंचकर तस्दीक किये जहां उपरोक्त आरोपिया रयमती बघेल पति बलदेव सिंह बघेल मिली जिसके कब्जे से 08 लीटर क्षमता वाले जर्म गंजी एवं 02 लीटर क्षमता वाले सात प्लास्टिक बोतल में कुल 20 लीटर देशी महुआ शराब हाथ मट्टी का बना एवं नगदी रकम 110/- रूपये, एक स्टील का गिलास, एक स्टील का कसेला कुल किमती 2,110 /- रू0 मिला जिसे मौके में ही गवाहो के समक्ष जप्त करते हुए उक्त आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। थाना बोधघाट में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपिया रयमती बघेल को न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी
1. निरीक्षक कविता धुर्वे, थाना प्रभारी बोधघाट,
2. प्रधान आरक्षक :- पवन श्रीवास्तव, हरेन्द्र मेड़तिया, मप्रआर सोनामनी मण्डावी
3. आरक्षक प्रकाश नायक, मआर, अमिला वट्टी
0 Comments