अवैध अंग्रेजी शराब बिकी हेतु परिवहन करने वालों के विरूद्ध बस्तर पुलिस की कार्यवाही। अलग-अलग कम्पनी के अंग्रेजी शराब जप्त
थाना परपा क्षेत्रांतर्गत की गई कार्यवाही
आरोपीगण के विरूद्ध 03 अलग अलग मामले दर्ज नाम आरोपीगण 1. रूपसिंह बघेल पिता एव सीताराम बघेल जाति धुरवा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम छोटे पटेलपारा थाना कोडेनार पंचायत डोडरेपाल तह दरमा गुडरा
2. अशोक कुमार बघेल पिता मंगन बघेल जाति माहरा उम्र 35 वर्ष निवासी इरिकपाल, परपा
3. दामुधर कश्यप पिता शोभाराम कश्यप उम्र 44 वर्ष निवासी छोटे देवड़ा बकावंड थाना बकावड
उ०म०नि० एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में दिनांक 21/22/ 23.09.2023 को थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित कर प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार पर टीम रवाना होकर पल्ली नाका रोड, बी आर कोल्ड स्टोरेज के पास नाकाबंदी कर आरोपी रूपसिंह बघेल पिता स्व.सीताराम बघेल जाति घुरवा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम छोटे गुडरा पटेलपारा थाना कोडेनार पंचायत डोडरेपाल तह दरमा के कब्जे से एक भूरे रंग के बैग में अलग अलग कम्पनी के जम्मू विस्की 15 नग, GYPSY विस्की 11 नग, चॉइस विस्की 14 नग कुल 40 नग प्रत्येक का 180 एमएल जुमला 7200 एमएल कुल कीमती 4800 रूपये तथा दिनांक 22.09.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर बीजार कोल्ड स्टोर के सामने नाकेबंदी कर आरोपी अशोक कुमार बघेल पिता मंगन बघेल जाति माहरा उम्र 35 वर्ष निवासी इरिकपाल पाना परपा को के कब्जे से प्लास्टिक झोला में रखे अवैध अंग्रेजी शराब जम्मू विस्की का पौवा 10 नग, GYPSY FINE विस्की का पौया 15 नग, केन बियर HUNTER STRONG BEER O8 नग योग 33 नग कुल जुमला 8.520 एमएल फुल कीमती 4200 रूपये एवं एक काले रंग का मोटर सायकल होण्डा HF डिलक्स क्रमांक CG17KY-1050 तथा दिनांक 23.09.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी दामुधर कश्यप पिता शोभाराम कश्यप उम्र 44 वर्ष निवासी छोटे देवड़ा बकावंड थाना बकावंड अपने मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर प्लस के CG17KY0412 में अवैध अंग्रेजी शराब बिकी हेतु परिवहन करने की सूचना पर विधिवत कार्यवाही किया गया आरोपी के कब्जे से दो झोले में 10 नग बीयर एवं 10 नग GYPSY FINE विस्की 8 लीटर 300 एम एल कुल 24 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ विधिवत कार्यवाही करते हुये तीनों आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया। थाना परपा पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब / देशी शराब बिकी एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी निरीक्षक लालजी सिन्हा थाना प्रभारी परपा
उप निरीक्षक नीलाम्बर नाग, वंदना सिंह, गणेश यादव प्रधान आरक्षक जोगीलाल बुडेक, चंदन गोयल, लवण पानीग्राही नुपूर भारती आरक्षक गोबल कश्यप, जयराम, रविन्द्र ठाकुर, गुरमीत दीवान
0 Comments