यात्री बस में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर सफर करते एक महिला आरोपी गिरफ्तार

 यात्री बस में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर सफर करते एक महिला आरोपी गिरफ्तार


 महिला आरोपी की कब्जे से कुल 30. 055 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 

3,00,550/रुपया , जप्त किया गया।

     आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत उड़ीसा राज्य से अंतर राज्यी चेक पोस्ट धन पूंजी से होने वाली  अवैध गांजा तस्करी बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने वरिष्ठ  अधिकारियों द्वारा निर्देशित करने पर थाना प्रभारी थाना नगरनार निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम गठित किया गया की पतासाजी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला की नरेश ट्रेवल्स  बस  क्रमांक OD 24 J 4430  मे एक महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गंज रखकर उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की ओर बस में बैठकर आ रही है। की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फॉरेस्ट नाका धन पूंजी पुलिस चेक पोस्ट पर महिला आरोपी श्रीमती फेन भाई पारधी पति स्वर्गीय जापान सिह पारधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम देवगांव विकासखंड +तहसील + थाना +रीठी जिला कटनी मध्य प्रदेश के द्वारा यात्री बस में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर सफर करते हुए पकड़ा गया।जो महिला आरोपी का कृत्य अपराध धारा  20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments