दवाईयों की बड़ी मात्रा में खरीदी ब्रिकी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

दवाईयों की बड़ी मात्रा में खरीदी ब्रिकी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही


 आरोपी ने अपने मेडिकल एजेंसी रायपुर से दवाईयों के थोक खरीदी बिक्री पर लगभग 26801924/-रूपये का किया धोखाधड़ी

 आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में

 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


आरोपी

- शरद पाण्डे पिता मिथिला प्रसाद पाण्डे उम्र 38 साल नि0 कृष्णा नगर संतोषी नगर, थाना टिकरापारा रायपुर जिला रायपुर (छ0ग0) 

                

            बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। धोखाधड़ी के मामले में बस्तर पुलिस को मेडिकल एजेंसी रायपुर द्वारा दवाईयो के खरीदी बिक्री पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बडी सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थी मयंक बजाज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी गोलबाजार में दवाईयों का थोक व्यापार करता है। शरद पाण्डे प्रोपराईटर स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी रायपुर द्वारा समय-समय पर दवाई की खरीदी की जाती रही। जिसके बाद वर्ष 2019 से शरद पाण्डे द्वारा बड़ी मात्रा में दवाईयों की खरीदी किया गया और शरद पाण्डे ने प्रार्थी को एकाएक उधार की रकम देना रोक दिया,जो आज दिनांक तक कुल 26801924/-रूपये की राशि का भुगतान नहीं कर, ठगी किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी 420 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।  


विवेचना:- 

   प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान अनुसंधान के आरोपी शरद पाण्डे प्रोपराईटर स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी रायपुर को पकड़ा गया है। जिससे पूछताछ करने बताये प्रार्थी मयंक बजाज प्रोपराईटर धनराज एजेंसी गोल बाजार से बड़ी मात्रा में दवाईयों की खरीदी कर, दवाईयो का भुगतान राशि नहीं देना स्वीकार किया है। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।  


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर  

सहा.उपनिरी. - लंबोदर कश्यप

प्र.आर. - चंदन मंडावी,

आरक्षक - संतुराम बंजारे विनोद खेस

Post a Comment

0 Comments