15 अक्टूबर तक सभी यात्री ट्रेन जगदलपुर नहीं आएगी
जगदलपुर, 13 अक्टूबर
- किरंदुल -कोतावलासा रेल लाईन में मनवार - जरती के बीच एक बार फिर से भूस्खलन हो गया है। यही वजह है कि गुरुवार रात में दो घंटे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। रेलवे को इसकी जानकारी लगते हुए ट्रेनों का संचालन रोका इसके बाद रेलवे की टीम ने दो घंटे में ही लाइन को दुरुस्त कर दिया, जिसके बाद मालगाड़ी का परिचान सुचारू हो गया है। इस घटना के बाद अब यात्री ट्रेनों का संचालन 15 अक्टूबर तक आगे बढ़ाते हुए जगदलपुर तक सभी यात्री ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया है।
गौरतलब है कि किरंदुल - कोत्तावलसा रेल लाईन में 24 सितंबर को भूस्खलन की घटना घटित हुई थी। यह इतनी बड़ी घटना थी कि ट्रैक से मलबा हटाने में रेलवे को करीब 16 दिन लग गए थे, 09 अक्टूबर को ही इस रूट में मलबा हटाने के बाद सिर्फ मालगाड़ियों का संचालन करने का फैसला लिया गया था, लेकिन तीन दिन के अंदर ही फिर से भूस्खलन की घटना दिन के अंदर ही फिर से भूस्खलन की घटना उसी जगह पर हो गई। इसके बाद यात्री ट्रेनों के लिए फिर से बस्तरवासियों को कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा।
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि केके लाइन में मनाबार-जरती स्टेशनों के बीच भूस्खलन वाले स्थान पर सुरक्षा सावधानियों को ध्यान में रखते हुए, कोचिंग ट्रेनों को ट्रैक पर चलने की अनुमति नहीं है। हीराखंड एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम - किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, पैसेंजर और सम्लेश्वरी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर तक बस्तर नहीं भुवनेश्वर-जगदलपुर आएगी।
0 Comments