आम जनता के आवागमन हेतु ट्रैफिक एडवायजरी

 ट्रैफिक एडवायजरी आम जनता के आवागमन हेतु



मान. प्रधानमंत्री महोदय, भारत सरकार का दिनांक 03.10.2023 को जिला - बस्तर (छ. ग.) प्रवास एवं " आमसभा" कार्यक्रम लालबाग मैदान जगदलपुर में प्रस्तावित होने से आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत् रखते हुए जगदलपुर शहर एवं जगदलपुर से आने-जाने वाली वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसलिए यातायात पुलिस जगदलपुर द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (प्रातः 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक के लिए) जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है-



1. रायपुर - कोण्डागांव मार्ग की ओर से आने वाली छोटी वाहनों को घाटलोहंगा (N.H.30) से डायवर्ट होकर - कुड़कानार - धरमपुरा मार्ग की ओर से आवागमन संचालित रहेगा, इसी प्रकार शहर से रायपुर की ओर जाने वाली छोटी वाहन धरमपुरा- नेगीगुड़ा-कुड़कानार - घाटलोहंगा होते हुए कोण्डागांव रायपुर की ओर आवागमन संचालित रहेगी।


2. यात्री बस:- जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाली यात्री बसें, बस स्टैण्ड जगदलपुर-बोधघाट चौक- लामनी पार्क - आड़ावाल बाईपास - एन. एम. डी. सी. चौक- आमागुड़ा चौक होते हुए कोण्डागांव - रायपुर की ओर प्रस्थान करेंगे इसी तरह रायपुर से जगदलपुर आने वाली यात्री बसे आमागुड़ा चौक - एन. एम. डी. सी. चौक- आड़ावाल बाईपास- लामनी पार्क- बोधघाट चौक- जगदलपुर (बस स्टैण्ड) की ओर से आवागमन सुचारू रूप से संचालित रहेगी ।


3. हैवी वाहन ( ट्रक एवं अन्य भारी वाहन ) :-


• ट्रक एवं अन्य भारी वाहनों का जगदलपुर शहर में (प्रातः 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक) प्रवेश वर्जित रहेगा।


• सुकमा एवं गीदम मार्ग की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन / छोटे वाहन बी.आर. कोल्ड स्टोरेज से पल्लीनाका - बडांजी-लोहण्डीगुड़ा-घोटिया- भानपुरी ( N. H. - 30) के रास्ते तथा सुकमा, गीदम एवं दंतेवाड़ा की ओर जाने वाली भारी / छोटे वाहन भानपुरी (NH-30 ) - घोटिया - लोहण्डीगुड़ा- बड़ांजी - पल्लीनाका - बी. आर. कोल्ड स्टोरेज या भानपुरी ( N. H. - 30 ) - घोटिया -लोहण्डीगुड़ा- गड़िया कोड़ेनार ( N.H. -63) के रास्ते आवागमन सुचारू रूप से संचालित रहेगा।


उड़िसा की ओर जगदलपुर आने वाली भारी वाहन / छोटी वाहन को आड़ावाल बाईपास होते हुए सरगीपाल - गीदमनाका - कोल्ड स्टोरेज होते हुए पल्लीनाका-बडांजी-लोहण्डीगुड़ा-घोटिया - भानपुरी ( N.H.-30) मार्ग का उपयोग करेंगे।


4. आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन:- आपातकालीन सेवा से संबंधित वाहन को


जगदलपुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छुट रहेगा । कार्यक्रम मे शामिल होने वाले V. I.P., जनप्रतिनिधि, आम


जनता/कार्यकर्ताओं व ड्यूटी अधिकारी एवं मीडिया के आवागमन के


संबंध में:-


1. गीदम, दरभा एवं लोहण्डीगुड़ा की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले जनप्रतिनिधि / अधिकारी की वाहन चांदनी चौक से होकर महावीर चौक, सर्किट हाउस चौक, भंगाराम चौक, अभियंता चौक, लालबाग, कार्यक्रम स्थल नेहरू मंच के आगे ड्राफ करने के बाद वाहन पार्किग हेतु संबंधित पार्किंग स्थल की ओर


रवाना होगी एवं कार्यक्रम पश्चात इसी मार्ग का उपयोग किया जावेगा। यह सुविधा व्हीव्हीआईपी पहुँचने के 02 घण्टे ( प्रातः 09:00 बजे) पूर्व तक के लिए वाहनों को प्रवेश दिया जावेगा।


2. कोण्डागांव, भानपुरी, बकावण्ड, नगरनार तरफ से कार्यक्रम में आने वाले


जनप्रतिनिधि/अधिकारियों के वाहन आमागुड़ा चौक के आगे कुम्हड़ाकोट में


वाहनों की पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है 


3. कार्यक्रम में शामिल होने वाले आम जनता व कार्यकर्ता जो दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोड़ेनार, दरभा तरफ से आने वाले वाहनों की रूट गीदम नाका-गुरूगोविन्द सिंह चौक - कोर्ट तिराहा के बाद मिशन ग्राउण्ड में पार्किग रहेगी, पार्किग पश्चात् कार्यक्रम में शामिल होने आये आम जनता व कार्यकर्ता मिशन ग्राउण्ड से पैदल चांदनी चौक-स्टेट बैंक चौक- जेल तिराहा - भंगाराम चौक मार्ग से होकर कार्यक्रम स्थल लालबाग पहुँचेंगे।


4. लोहण्डीगुड़ा तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आने वाले वाहन पल्लीनाका होकर गीदम नाका के पास पहुँचने के पश्चात् गुरूगोविन्द सिंह चौक मार्ग से कोर्ट तिराहा होते हुए मिशन ग्राउण्ड में वाहनों की पार्किग रहेगी।


5. कांकेर, नारायणपुर, कोण्डागांव, भानपुरी, बकावण्ड तरफ से कार्यक्रम में आने वाले कार्यकर्ता व आम जनता आमागुड़ा चौक पहुचने के पश्चात् वाहन से उतरने पश्चात् बड़ी वाहनों के पार्किग आड़ावाल आरटीओ ऑफिस के सामने एवं छोटी वाहनों की पार्किग गणपति रिसॉर्ट के सामने, आनंद ढाबा के पास एवं आड़ावाल बाईपास से लामनी पार्क होकर रेल्वे मैदान में वाहनों की पार्किग रहेगी। आमागुड़ा चौक में कार्यकर्ता एवं आम जनता के पहुँचने पश्चात् पैदल लालबाग मैदान कार्यक्रम स्थल तक जायेंगे।


6. शहर एवं गीदम रोड़, रायपुर रोड़, नगरनार रोड़, लोहण्डीगुड़ा रोड़ तरफ से आने वाले व्हीआईपी / जनप्रतिनिधि/मीडिया/ अधिकारियों की वाहनों की


पार्किग कुम्हड़ाकोट में रहेगी। पार्किंग स्थल पर उपलब्धता अनुसार वाहनों की पर्याप्त पार्किग की जावेगी तत्पश्चात् पार्किग स्थल पूर्ण होने पर वाहनों को गणपति रिसॉर्ट, आनंद ढाबा के पास, आड़ावाल आरटीओ कार्यालय के पास, वाहनों को पार्किग हेतु जाना होगा। कुम्हड़ाकोट में वाहनो की पार्किग के पश्चात् संबंधितो को कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाना होगा।

Post a Comment

0 Comments