अवैध अंग्रेजी शराब रखने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 84.960 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
अनुमानित कीमत 49,560/- रूपये
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही
नाम आरोपीः-
दंतेश्वर राव उर्फ दंती राव पिता सत्यनारायण राव उम्र 37 साल नि. संजय मार्केट ईतवारी बाजार जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)
बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध अंग्रेजी शराब रखने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि कई दिनो से दंतेश्वर राव उर्फ दंती राव नि. संजय मार्केट ईतवारी बाजार जगदलपुर स्थित अपने घर में ऑनलाइन सट्टा एवं सट्टा पर्ची लिखकर जुआ खेलाने एवं घर में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा है कि सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर दंतेश्वर राव उर्फ दंती राव के घर दबिश देकर आॅनलाईन सट्टा पर्ची खिलाने का कार्यवाही किया गया। आरोपी दंतेश्वर राव उर्फ दंती राव का थाने में दर्ज पूर्व के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुये गवाहो के समक्ष पुछताछ करने पर अपने कालीपुर स्थित फार्म हाउस में अंग्रेजी शराब रखना बताया। जिस पर टीम द्वारा विधिवत् कार्यवाही करते हुये आरोपी दंतेश्वर राव उर्फ दंती राव के कालीपुर स्थित फार्म हाउस में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान फार्म हाउस के घर में सामान रखने वाले कमरे में 10 कार्टुन गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब अवैध रूप से मिला। जिसमें 09 पेटी कार्टुुन प्रत्येक पेटी में 50 नग गोवा व्हीसकी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 एम.एल. कुल संख्या 450 नग पौवा कुल मात्रा 81 लीटर तथा एक कार्टुन में 22 नग गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 एम.एल. मात्रा 3.960 लीटर, जुमला शराब मात्रा-84.960 लीटर कीमती-49,560/-रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरीक्षक - लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े
उपनिरी. - अमित सिदार, प्रमोद सिंह ठाकुर,भुनेश्वर चंद्रवंशी
प्रआर. - अनिल कन्नौजे,अनंतराम बघेल,उमेश चंदेल
आरक्षक - भुपेन्द्र नेताम, युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार व भीगुराम कश्यप, विनोद खेस, आशीष ठाकुर
0 Comments