जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
04 जुआड़ी मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
मौके पर आरोपियों के कब्जे से 24080/- रूपये नगदी एवं ताश के पत्ते बरामद
सभी आरोपियों पर 03 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही
नाम आरोपी -
1. सुनील साहू पिता परदेसी राम साहू नि. पथरागुड़ा जगदलपुर
2. रिंकू चौहान पिता बलवीर सिंह चौहान निवासी पथरागुड़ा जगदलपुर
3. रवि भारद्वाज पिता जी.सी. भारद्वाज निवासी कुम्हारपारा बोधघाट जगदलपुर
4. विजय सिंग पिता कन्हैया लाल सिंग निवासी लालबाग आमागुड़ा जगदलपुर
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज जुआ पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई कि शहर के कुम्हारपारा शुलभ शौचालय के पास कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट कविता धुर्वे के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया, जिनके द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही दौरान मौके पर 04 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। जिनसे नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम - सुनील साहू, रिंकू चौहान, रवि भारद्वाज और विजय सिंग जिनके फंड से क्रमश 5300, 4700, 5800 और 5500 रु. एव पास से क्रमश 500, 1000, 600 और 680 रु. कुल जुमला रकम ₹ 24080/- एव 52 पत्ती ताश 04 नग बरामद किया गया। उक्त 04 आरोपियों के विरूद्व धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरीक्षक - कविता ध्रुवे, सुरेश जांगड़े
उपनिरी. - अरुण कुमार मरकाम, प्रमोद सिंह ठाकुर, अमित सिदार
प्रआर. - उमेश चंदेल
आर. - भुपेन्द्र नेताम, गुप्तेश्वर, तोमेश्वर चंद्राकर, सतीश ठाकुर
0 Comments