24 घण्टे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।

24 घण्टे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।

जप्त सम्पति - घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा ।


 नाम गिरफ्तार आरोपीः- मनकू सोढ़ी उर्फ राजकुमार पिता स्व० लखमा सोढ़ी उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी मादरकोंटा थाना दरभा जिला-बस्तर (छ०गо)।


उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा


के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी


केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दरभा केशरीचंद साहू के नेतृत्व में


त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 25.11.2023 को 10.00 बजे प्रार्थीया अपने घर के पीछे


बाडी में भैंस चराने गई थी। भैंस चरते चरते तालाब की ओर भागने लगे तो प्रार्थीया भैंस भाग रहा है कहकर अपने बेटे मनकू सोढ़ी को आवाज लगाई आवाज सुनकर प्रार्थीया का पति मृतक लखमा सोढी भैंस को पकडने आया और उसे भैंस चराने नही आता है कहकर गाली गलौज मारपीट करते हुए उसके गले को पकड लिया था उसी बीच उसका बेटा मनकू सोढ़ी बीच बचाव कर अपने पिता को समझाबुझा कर घर ले गया घर में सो जाओ कहकर छोड कर आया फिर प्रार्थीया अपने बेटा मनकू व बहू हिडमे के साथ कोठार में धान मिजाई का काम कर रहे थे तभी लगभग 11.00 बजे मृतक लखमा सोढ़ी कोठार में आकर गाली गलौज करने लगा तभी प्रार्थीया का बेटा आरोपी मनकू गुस्से में आकर पास में रखे लकड़ी का डण्डा से अपने पिता लखमा सोढ़ी के गले व माथा में बांये तरफ जोर-जोर से मारने से लखमा सोढ़ी की मौत हो गई मृतक की मौत बेटे मनकू सोढ़ी के द्वारा लकड़ी के डण्डा से मारने से हुई है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 64/2023 धारा 302 भा०द०वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपी के पेश करने पर सुखी लकड़ी का डण्डा को जप्त किया गया आरोपी मनकू सोढ़ी पिता लखमा सोढ़ी उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी मांदरकोंटा थाना दरभा जिला बस्तर छ०ग० के विरुद्ध अपराध धारा का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से मौके पर विविधत जप्त व गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी:- निरीक्षक- केशरीचंद साहू, उपनिरीक्षक- रामबिलास नेगी, प्रधान आर० क्रमांक 352 डोलामणी भोई, प्र0आर0 क्रमांक 1026 गणेश कोर्राम, आर0 कमांक 354 प्रफुल्ल बघेल, आर० कमांक 215 चंद्रेश कुमार कुम्भकार, आर0 क्रमांक 904 अलेश्वर किण्डो की भूमिका सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments