मोटरसाइकिल चोर पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी से चोरी हुए मोटर सायकल किमती 1,30,000/- रु. को किया गया बारामद
धरमपुरा का रहने वाले है शातिर चोर
मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का
नाम आरोपी - शुभम लाल पटेल पिता स्व. मिश्री लाल पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी साईं कॉलोनी धरमपुरा जगदलपुर
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चोरी के आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि प्रार्थी विवेक दास पिता शनि दास निवासी गंगा नगर वार्ड दिनांक 20.11.23 के शाम 06:00 बजे लगभग अपने घर के सामने अपनी मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG-17- KY-4589 को चोरी हो जाने की रिपोर्ट लिखाई थी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुए चोरी हुए मोटर सायकल की पता तलाश कर तकनिकी साक्ष्य और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी शुभम पटेल पिता स्व. मिश्री लाल के कब्जे से चोरी किये गए मोटर सायकल पल्सर CG-17-KY-4589 किमती 1,30,000/- रु. को जप्त कर उक्त आरोपी को थाना बोधघाट जगदलपुर में अपराध धारा 379 भा.द.वि. के अंतर्गत गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - कविता धुर्वे
उ. नि. - अरुण मरकाम
स. उ. नि. - सतीश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह
प्र आर.- नंदकिशोर साहू, प्रकाश मनहर
आरक्षक - प्रकाश नायक, राकेश, गुनाकर पनिग्राही, यशवंत
0 Comments