अवैध रूप से गांजा परिवहन करने पर करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई
आरोपियों के कब्जे से कूल 15.64 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 156400 बरामद
एक नाग मोटरसाइकिल क्रमांक OD 10 - 8506 कीमती 35000 रुपया जप्त, नगदी रकम 1200 जप्त
थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी:-
1. बक्शी मुदली पिता गुरुनाथ मुली उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मुरकार थाना दशमतपुर जिला कोरापुट उड़ीसा
2. केशव मुदली पिता स्वर्गीय रामनाथ मुदली उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मुरकार थाना दशमतपुर जिला कोरापुट उड़ीसा
बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति एक डीलक्स मोटरसाइकिल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका नाक में हमारा स्टाफ के पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी गण (1.) बक्शी मुदली पिता गुरुनाथ मुली उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मुरकार थाना दशमतपुर जिला कोरापुट उड़ीसा (2.) केशव मुदली पिता स्वर्गीय रामनाथ मुदली उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मुरकार थाना दशमतपुर जिला कोरापुट उड़ीसा को पकड़े जिनका तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कल 15.64 किलोग्राम मादक पदार्थ गंज कीमती 156400 एक नग मोटरसाइकिल एवं नगदी रकम ₹1200 को जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध कराया गया |
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरीक्षक - शिवानंद सिंह
सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव डीएसएफआरक्षक जोगेश्वर कश्यप डीएसएफ आरक्षक भास्कर भारद्वाज
0 Comments