एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से एक ही नंबर को 02 ट्रक में लगाकर पिग आयरन ओव्हर लोड मामले में संलिप्त आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से  एक ही नंबर को 02  ट्रक में लगाकर   पिग आयरन ओव्हर लोड मामले में संलिप्त आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार 

 नाम आरोपी  1. अरविंद पाल पिता दीनबंधु पाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर पोस्ट हतिगाहा थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज UP 


दिनांक 07.12.23 को प्रार्थी आशीष दास सहायक प्रबंधक एन.एस.एल. नगरनार में रिपोर्ट दर्ज  कराया की एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से पिग आयरन एक नंबर प्लेट के दो ट्रक सी.जी. 04 एम.के. 9383, सी.जी. 04 एम 6058 में लगाकर दिनांक 06.12 23 वाहनो मे  पिग आयरन ओव्हर लोड किया गया है उक्त रिपोर्ट पर फरार अज्ञात वाहन चालको के विरूद्ध थाना नररनार में अपराध कमाक 236/2023 धारा 420 , 468, 471 भा०द.वि० कायम कर विवेचना में लिया गया।

 प्रकरण  में विवेचना के दौरान 04 आरोपियों को गिरफ्तार  किया गया था।  एवं घटना दिनांक से फरार आरोपी वाहन चालकों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही थी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जगदलपुर के आदेश पर पुलिस टीम उत्तर प्रदेश आरोपियों के ठिकानों पर पता तलाश करने गई थी जो  जो प्रकरण में संलिप्त आरोपी वाहन चालक अरविंद पाल पिता दीनबंधु पाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर पोस्ट हतिगाहा थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज UP को उत्तर प्रदेश के जिला  मऊ से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांक 24/12/23 को माननीय न्यायालय जगदलपुर के समझ पेश किया जाएगा । प्रकरण में अब तक  कुल 05  आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।मामले में अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी है।

Post a Comment

0 Comments