आसना और हाटगुडा में तस्करी करते पकड़ा गये दो आरोपी

अवैध नशीले दवाई टेबलेट के दो तस्करो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही  



आसना और हाटगुडा में तस्करी करते पकड़ा गये दो आरोपी


दोनो आरोपियो से नशीली दवाई टेबलेट, एक मोटर सायकल एवं नगदी रकम 2000/- रू. बरामद 


प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट कुल 2925 नग, अनुमानित कीमत 7020/- रूपये

 एनडीपीएस एक्ट के तहत सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही 


नाम आरोपी- 

1. दिवेश पाण्डेय पिता स्व. गजेन्द्र पाण्डेय उम्र 37 साल नि.पल्ली चकवा ब्राम्हणपारा लोहण्डीगुडा, जिला-बस्तर (छ.ग.)

2. घासीराम नाग पिता बुधराम नाग उम्र 35 साल नि. कुम्हारपारा तरईपारा जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

                         


     उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 

            ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिला कि आसना में एक व्यक्ति मोटर सायकल में तथा हाटगुडा में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली गोली दवाई काफी मात्रा मे रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश में है कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में दो अलग अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीमो के द्वारा बताये स्थान में पहुंचकर घेराबंदी कर,दोनो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। संदेहियो से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 1. दिवेश पाण्डेय नि. पल्ली चकवा जिनके कब्जे से काले रंग के पिठ्ठू बैग के अंदर रखे Alprazolam Tablets ip 0.5mg, Alpracan 03 पैकेट जिसमें 1800 नग टेबलेट दवाई कीमती 4320/- रू.  तथा 2. घासीराम नाग नि. कुम्हारपारा के जिसके अधिपत्य में रखे बैग के अंदर Alprazolam Tablets ip 0.5mg, Alpracan 02  पैकेट जिसमें 1125 नग टेबलेट दवाई कीमती 2700 रू/- मिला। जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियों ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियो का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त टेबलेट नशीली दवाई टेबलेट कुल 2925 नग, एक मोटर सायकल व नगदी रकम 2000/- रूपये को आरोपियो के कब्जे से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपियो को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 7020/- रूपये आंकी गई है। 


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उपनिरी. - प्रमोद ठाकुर, लोकेश्वर नाग

प्रआर. - अनंत बघेल, उमेश चंदेल, अनिल कन्नौजे

आरक्षक - युवराज सिंह, रवि सरदार, भीगु कश्यप, नकुल नुरेटी।

Post a Comment

0 Comments