दलपत सागर रोड किराये के मकान में रहकर शहर में कर रहे थे अवैध व्यापार

 नशीली दवाइयों के अवैध व्यापार में नए पनपते गिरोह के खिलाफ़ बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही


दलपत सागर रोड में तस्करी करते पकड़े गये आरोपी


विगत 6 माह पूर्व से किराये के मकान में रहकर शहर में कर रहे थे अवैध व्यापार


आरोपियो से 4400 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल व टेबलेट और 100 नग कोडीन युक्त सिरप बरामद 

 अनुमानित कीमत 37,160/- रूपये

 जप्त संपत्ति - 06 मोबाईल, एक मोटर सायकल  कीमती करीबन 2,50,000/- रूपये व नगदी रकम रू. 20,000/-

 धारा 21(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत् सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही 


नाम आरोपी-

1. तेजपाल सिंह पिता सुर्यपाल सिंह उम्र 23 वर्ष नि. कुम्हाररास सुकमा, जिला सुकमा (छ.ग.)

2.धीरजपाल उर्फ करनपाल पिता सुरेन्द्रपाल उम्र 19 साल नि. कुम्हाररास सुकमा, जिला सुकमा (छ.ग.)

3. सुनील बघेल पिता मिट्ठुराम बघेल उम्र 23 साल नि. पनारापारा स्कुल पीछे,जगदलपुर जिला-बस्तर (छ.ग.)

4. रवि राव पिता वेंकटेश्वर राव उम्र 30 साल नि. पनारापारा जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

5. प्रकाश सोना पिता विमल सोना उम्र 25 साल नि. पनारापारा जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

6. सद्दाम खान पिता स्व. अहमदखान उम्र 35 साल निवासी बस्तर थाना पारा, जिला-बस्तर (छ.ग.)

7. विद्याचरण सोनवानी पिता लछिंदर सोनवानी उम्र 39 साल निवासी देउरगांव, थाना बस्तर जिला-बस्तर (छ.ग.)

                   

           पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति जो सुकमा के रहने वाले है, जो लुक छिपकर अवैध नशीली गोली दवाई शहर में बिक्री कर रहे है, दलपत सागर के पास दोनो नशीली दवाई बेच रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। टीम के द्वारा वान्या लाॅन के पास पहुंचे जहाॅ पर दो व्यक्ति केटीएम मोटर सायकल क्रमांक-सीजी.17.के.वाय.3449 तैयार हालत में बाईक में बैठे नील रंग के थैला में दोनो के बीच में रखे हुये, पुलिस को देखकर गाडी चालू भागने लगे जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर कर पकडा गया। संदेहियो से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम तेजपाल सिंह और धीरजपाल सिंह निवासी सुकमा का होना बताये। जिसके अधिपत्य में रखे एक नीला रंग थैला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई टेबलेट  Alprazolam Tablets ip 0.5mg 03 पैकेट के अंदर 1800 नग कीमती 4320/- रूपये तथा  Pyeevon Spas Plus Capsules 720 नग कीमती 6480/-रूपये मिला। आरोपियो ने अपने ममोरण्डम कथन में बताये कि विगत 06 माह पूर्व से दोनो अपने साथी सुनील बघेल,रवि राव, प्रकाश निवासी जगदलपुर और सद्दाम खान और विद्याचरण सोनवानी निवासी बस्तर सभी मिलकर नशीली गोली दवाईयों का व्यापार करते है। जिसे दिनांक 26.01.24 को सुनील बघेल, प्रकाश सोना व रावि राव को Pyeevon Spas Plus Capsules 10-10 स्ट्रीप, विद्याचरण को Alprazolam Tablets ip 0.5mg को 2 पैकेट और सद्दाम को codine syrup 100 नग बिक्री करने देना बताये है। जिस पर उक्त टीम को तुरंत अन्य आरोपियों के पतासाजी हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपियो का पहचान कर पकड़ा गया है। जिन्होंने  विस्तृत पुछताछ पर तेजपाल सिंह,धीरजपाल उर्फ करनपाल, सुनील बघेल, रवि राव, प्रकाश सोना, सद्दाम खान और विद्याचरण सभी के साथ मिलकर हमेशा नशीली दवाई बेचने का काम करना बताने पर सुनील बघेल से  Pyeevon Spas Plus Capsules 240 नग कीमती- 2160 रू., रवि राव से Pyeevon Spas Plus Capsules 240 नग कीमती- 2160 रू., प्रकाश सोना से Pyeevon Spas Plus Capsules 240 नग कीमती- 2160 रू., विद्याचरण  से Alprazolam Tablets ip 0.5mg, 1200 नग कीमती-4320 रू. तथा सद्दाम खान से 100 नग प्रतिबंधित कोडीन सीरप Lykarex T रू. 17,000/- को बरामद किया गया, जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया। आरोपियो का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त आरोपियो के कब्जे से 4,440 नग टेबलेट/ कैप्सूल, 100 नग कोडीन युक्त सिरप, 06 मोबाईल, एक मोटर सायकल  कीमती करीबन 2,50,000/रूपये व नगदी रकम 20,000 रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया है तथा गिरोह से जुड़े अन्य लोगो को संलिप्तता के संबंध में विवेचना तथा पता तलाश किया जा रहा है। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 37,160/- रूपये आंकी गई है। 


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उपनिरी. - प्रमोद ठाकुर, लोकेश्वर नाग

सहा.उपनिर. - दिनेश उसेण्डी

प्रआर. - अनिल कन्नौजे, उमेश चंदेल

आरक्षक - भुपेन्द्र नेताम, रवि सरदार, युवराज सिंह, भीषम ठाकुर, नरसिंग राजपूत, डोमेन्द्र ठाकुर व भीगु कश्यप।

Post a Comment

0 Comments