शहर में चाकु दिखाकर लोगो को डराने धमकाने व चाकू लेकर मारपीट करने वाले दो युवको पर पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

शहर में चाकु दिखाकर लोगो को डराने धमकाने व चाकू लेकर मारपीट करने वाले दो युवको पर पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही 


 आरोपियो के द्वारा पथरागुडा में चाकू लेकर मारपीट कर,मारने की धमकी दिया गया तथा कुम्हारपारा चौक  में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा था

 आरोपियो के खिलाफ मामला सिटी कोतवाली में दर्ज

दोनो आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में

 जप्त संपत्ति-दो धारदार चाकु।


नाम आरोपी- 

1.रोशन गुप्ता पिता स्व. बब्बू गुप्ता उम्र 21 साल नि. पथरागुडा भंगाराम चैक जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)।


2.सुरेश बघेल पिता स्व. प्रकाश बघेल उम्र 43 साल नि. कुम्हारपारा गुरूघासी दास वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)।

         


               

विवरणः-

          उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पथरागुडा भंगाराम चौक व कुम्हारपारा चौक में चाकू लेकर मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले तथा आम लोगो को चाकू से डराने धमकाने वाले दो युवकों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 02 जनवरी 2024 को पथरागुडा भंगाराम चौक में प्रार्थिया उर्मिला गुप्ता को इनका पुत्र रोशन गुप्ता पैसा मांगा, पैसा नहीं है, कहने पर गुस्सा होकर बेकार खाना बनाकर खिलाते हो कहते हुये माॅ बहन की अश्लील गाली-गलौच कर, हाथ मुक्का से मारपीट किया और अपने पास रखे चाकू को दिखाकर डराया धमकाया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।


          तथा कुम्हारपारा चौक में किसी व्यक्ति के द्वारा आम रोड पर धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को डराने धमकाने की जानकारी मिली थी जिस पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर, आरोपियों का पतासाजी कर, तुरंत उक्त टीम के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर, आरोपी रोशन गुप्ता और सुरेश बघेल निवासी जगदलपुर को पकड़ा गया। आरोपी रोशन गुप्ता से पुछताछ पर बताया अपनी माॅ और बहन को चाकू लेकर गाली गलौच, मारपीट कर मारने की धमकी दिया और और सुरेष बघेल ने धारदार चाकू दिखाकर राह में आने जाने वाले लोगो को डराना धमकाना स्वीकार किया। अपराध स्वीकार करने पर आरोपियो से चाकू को बरामद कर, गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उपनिरीक्षक - लोकेश्वर नाग

प्रआर. - अनंत बघेल,अनिल कन्नौजे

आर. - युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार,भीगु कश्यप,विनोद खेस।

Post a Comment

0 Comments