जलनी माता मंदिर के उद्घाटन अवसर पर पहुचे पूर्व विधायक लछु राम कश्यप

 जलनी माता मंदिर के उद्घाटन अवसर पर पहुचे पूर्व विधायक लछु राम कश्यप


चित्रकोट विधानसभा के कोडरीपाल -2 मे हुआ जलनी माता मंदिर का उद्घाटन


जगदलपुर --चित्रकोट के कोडरीपाल क्रमांक -2 पंचायत मे सोमवार को जलनी माता मंदिर का उद्घाटन किया गया जिसमे मुख्यतिथि के रूप मे चित्रकोट के पूर्व विधायक लछु राम कश्यप उपस्थित थे।

     लछु राम कश्यप ने इस अवसर पर सभी ग्रामीणों को बधाई दी।


    इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास भदौरिया, संग्राम सिंह राणा, सुखदेव नाग, ईश्वर नाग, मुन्ना राम नाग, लक्ष्मण ठाकुर, सुरेश ठाकुर, चमरू कश्यप, सामनाथ नाग,डुड़ी राम यादव,प्रेमबत्ती नाग, फूलमती नाग, मधु नाग, तुलसी राम बघेल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments