हर लाभार्थियों के घर तक मोदी जी का संदेश लेकर पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता--सुरेश गुप्ता

 हर लाभार्थियों के घर तक मोदी जी का संदेश लेकर पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता--सुरेश गुप्ता  


अंत्योदय की परिकल्पना को पूर्ण करते हुए मोदी जी के 10 वर्ष--सुरेश गुप्ता


जगदलपुर--आज भाजपा कार्यालय में नगर मंडल ने बैठक रख नगर के 48 वार्डों की कार्य योजना लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम हेतु बनाई! लाभार्थी संपर्क में कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे! कार्यकर्ता घर घर लाभार्थियों से मिलकर जिन बातों का ध्यान रखना है उन बातों की जानकारी भाजपा कार्यालय में दी गई!

सुरेश गुप्ता ने बताया कि, सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर इन 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ देश के सबसे निचले पायदान के परिवारों को भी मुख्य धारा में शामिल करने के लक्ष्य के साथ, विभिन्न जनहित कार्य एवं योजनाओं की शुरुआत की थी! सरकार बनते ही माननीय देश के यशश्वी प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया था कि हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार रहेगी मोदी जी ने मंत्र दिया था, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा से इन 10 वर्षों में निरंतर ऐसी योजनाएं लागू की गई कि जिससे गरीब की मुश्किलें कम हो और उसका जीवन आसान बने


    सुरेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा की सभी कार्यकर्ता माननीय मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर लाभार्थियों से संपर्क करेंगे! हर व्यक्ति किसी न किसी योजनाओं से लाभान्वित है लाभार्थियों से मिलकर, मोदी का संदेश पत्र लाभर्तियों को दिया जाएगा! लाभर्तियों के मोबाइल से मोदी जी से जुड़ने हेतु 963800 2024 पर मिस्ड कॉल हमारे कार्यकर्ता करवाएंगे और जिस लाभार्थी परिवार से मिलेंगे उस लाभार्थी परिवार के साथ तस्वीर लेकर नमो ऐप में अपलोड करेंगे 

    सुरेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए का जिस तरह से विधानसभा में जगदलपुर नगर से अप्रत्याशित लीड मिली है हम लोकसभा में भी भारतीय जनता पार्टी को बड़ी लीड दिलाने हेतु लाभार्थियों से संपर्क कर एक-एक परिवार को मोदी जी से जोड़ने हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे बैठक का संचालन योगेश ठाकुर ने किया और समापन संग्राम सिंह राणा ने किया इस अवसर पर आशुतोष पाल शैलेंद्र भदोरिया शशि पाठक अभय दीक्षित प्रकाश झा अतुल सिम्हा, सुधा मिश्रा, योगेश शुक्ला, आलोक अवस्थी, रोशन कुमार झा, सुरेश मिश्रा, गणेश ध्रुव, नागेश्वर राव, लक्ष्मी कश्यप, गीता नाग, ममता पोटाई, संतोष बाजपेई, केतन महानदी, प्रकाश रावल, सूर्यभूषण सिंह सूरज केशरवानी, आनंद झा, योगेश मिश्रा, मनोज ठाकुर प्रेम यादव धन सिंह नायक विक्रम यादव, तारा गुप्ता, संतोष बाजपेई, संजय चंद्राकर, सिकंदर दास, प्रीतम गुप्ता, शंकर राव, तारा गुप्ता, सत्यवती महापात्र श्वेता गुप्ता, पायल शर्मा, रितेश सोनी हरीश पार्क भारती राव नरेश अतुल कोशल शशि नाग, गंगोत्री चंद्रवंशी, विक्रम सिंह, बीबी चंदा बानो, गायत्री कश्यप, लोकेश राव नारायणी गोस्वामी, राजेंद्र महाराणा, सुजाता डायरिया, ढाकेश्वरी पांडे, नीलम यादव, किरण दीवान, संगीता तोमर, धनमती महापात्र, प्रभात सिंह जय पांडे जीपी यादव कृष्ण सिंह ठाकुर दिलीप सुंदरानी नागेश्वर राव दिलीप दास प्रीतम बघेल शंकर यादव चंदू नागवंशी

Post a Comment

0 Comments