बस स्टैंड में गाली गलोच कर आपस में मारपीट करने वाले आरोपियो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
मामला थाना बोधघाट क्षेत्र के नया बस स्टैंड का हैं
आरोपियो पर 151 crpc के अंतर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी -1. पदमन बघेल पिता मोसु राम बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी अवंतिका कालोनी अटल आवास जगदलपुर
2. संजू बाघ पिता हरी बाग उम्र 30 वर्ष निवासी शांति नगर वार्ड जगदलपुर
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे नया बस स्टैंड जगदलपुर में मोबाइल की बात को लेकर आपस में गाली गलोच कर मारपीट करने वाले आरोपियो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि दो व्यक्तियों द्वारा मोबाइल बात को लेकर आपस में गाली गलोच कर मारपीट करने की जानकारी मिली थी। सुचना पर थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में कार्यवाही किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर, आरोपी जो बस स्टैंड में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे जिसे पहचान कर पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपना अपना नाम (1) पदमन बघेल पिता मोसु राम बघेल निवासी अवंतिका कालोनी (2) संजू बाग उर्फ़ मेटा पिता हरी बाग निवासी शांति नगर वार्ड जगदलपुर का होना बताया, आरोपियो को गिरफ्तार कर, न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - कविता धुर्वे
प्र आर.- पवन श्रीवास्तव
आरक्षक - प्रकाश नायक, गुनाकर पनिग्राही, मानकू कोर्राम
0 Comments