चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम हेतु टीम गठित की गयी।

लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने पश्चात् पुलिस अधीक्षक ने अपने टीम को दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।

चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम हेतु टीम गठित की गयी।


चुनाव के पूर्व सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की ली गयी समीक्षा बैठक

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में बस्तर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पूर्व में क्राईम मिटिंग लिया गया था जिस पर सभी अनुविभागीय अधीकारी एवं थाना प्रभारियों को लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धारोओं पर कार्यवाही करने व फरार अपराधियों को पकडने की कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त बैठक की समीक्षा हेतु आज दिनांक 18.03.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के समस्त अधिकारीयों की पुनः बैठक की गयी व उक्त कार्याे का समीक्षा किया गया है, दौरान समीक्षा के आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पादित करने हेतु अधिक से अधिक लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिया गया है।



Post a Comment

0 Comments