महिन्द्रा शो रूम से गाड़ी के टेस्ट ड्राईव लेने के नाम से एवं गाड़ी लेकर भाग जाने की सूचना पर परपा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
(1) 19,00,000/-रूपये (उन्नीस लाख रूपये) की महिन्द्रा थार गाड़ी को दो विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा खरीदने के नाम पर महिन्द्रा शो रूम से गाड़ी के टेस्ट ड्राईव लेने के नाम से एवं गाड़ी लेकर भाग जाने की सूचना पर परपा पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी, नाका बंदी कर महिन्द्रा थार गाड़ी को एक घण्टे के अन्दर गाड़ी को ढुंड कर अपने कब्जे में लिया।
(2) टेस्ट ड्राईव के दौरान विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा महिन्द्रा कम्पनी के कर्मचारीयों को विडियो बनाने बोला और कर्मचारी विडियो बनाते रह गये और विधि से संघर्षरत बालक थार वाहन को चोरी की नियत से लेकर भाग गये।
(3) पुलिस के घेरा बंदी एवं गाड़ी दिखने पर लगातार पीछा करने पर पकड़े जाने के डर से महिन्द्रा थार गाड़ी को रास्ते में छोड़कर आरोपी भाग गये।
विवरण:- दिनांक घटना 19/03/2024 को विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा महिन्द्रा शो रूम प्रार्थी राहूल विश्वास को मोबाईल से महिन्द्रा थार गाड़ी खरिदने के लिये गाड़ी का टेस्ट ड्राईव के लिये ग्राम तोकापाल में बुलाया ग्राम एर्राकोट पाण्डुपारा में रूकवाकर बोले की आप विडियो बना दो घर में भेेेजना है और आरोपी अपने दोस्त अन्य विधि से संघर्षरत बालक के साथ खुद ड्राईविंग सिट में बैठ गये। बोला कि विडियो बनाओ घर में भेजना है और गाड़ी चोरी करने की नियत से खुद गाड़ी चलाकर चोरी कर भाग गये। जिसकी सूचना प्रार्थी ने थाना परपा पुलिस को दिया जिस पर तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित कर चारों तरफ नाका बंदी, घेरा बंदी किया गया। विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा चोरी की महिन्द्रा थार गाड़ी तोकापाल के अन्द्रुनी ग्रामीण क्षेत्रों में लेकर घुमते रहे। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के दिशानिर्देशन में एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक भारती एवं थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह तथा सायबर टीम के द्वारा उनका पीछा करते हुये गाड़ी को ट्रेस करते ग्राम एर्राकोट पाण्डुपारा के रास्ते छोटी पुलिया के पास महिन्द्रा थार गाड़ी दिखने पर गाड़ी का पीछा किया गया। पुलिस को आता देख दोनों विधि से संघर्षरत बालक महिन्द्रा थार गाड़ी को रास्ते में छोड़कर भाग गये। पुलिस ने तत्काल गाड़ी को जप्त कर थाना परपा लेकर आये। परपा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर फरार विधि से संघर्षरत बालकों का पता साजी किया गया। पता तलाश दौरान सायबर टीम की मदद से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है दुसरे की तलाश जारी है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरीक्षक- दिलबाग सिंह
उनि0- प्रमोद ठाकुर, उनि0 अमित सिदार,
सउनि0- अजीत सिंह
प्रआर.- प्र0आर0 जोगीलाल बुडे़ेक,
आर0 - आरक्षक गोबरू राम कश्यप, आरक्षक रविन्द्र ठाकुर,
भुपेन्द्र नेताम, गौतम सिन्हा, लवेन्द्र नायक
0 Comments