कमिश्नर श्याम धावड़े ने किया बीजापुर जिले के मतदान केंद्र और ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

कमिश्नर श्याम धावड़े ने किया बीजापुर जिले के मतदान केंद्र और ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण


जगदलपुर 21 मार्च 2024/ कमिश्नर श्याम धावड़े ने मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने एवं जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपादित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। कमिश्नर धावड़े एक दिवसीय निरीक्षण प्रवास पर बीजापुर जिले पहुँचे थे। इस दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 108 प्राथमिक शाला धनोरा का औचक निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित बीएलओ, पटवारी एवं ग्राम सचिव से मतदाताओं की संख्या, मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने व नाम विलोपन की स्थिति, विगत विधानसभा में मतदान प्रतिशत सहित अन्य व्यवस्थाओं का संज्ञान लिया।कमिश्नर श्री धावड़े ने संबंधितों को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियाान चलाने के निर्देश दिए।


इसके उपरांत कमिश्नर ने जिला कार्यालय स्थित ईव्हीएम स्ट्राँग रूम का अवलोकन किया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने वेयर हाउस में रखे ईव्हीएम मशीनों, सी सी टीव्ही से निगरानी एवं सुरक्षा संबंधी विस्वृत जानकारियों से कमिश्नर को अवगत कराया इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत नरेश नंदनवार, एडीशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल , उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण अपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments