बस्तर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दिया गया जनता को होली का संदेश
सौहार्दपूर्ण होली पर्व मनाने की दी गई समझाईश
प्रशासन और 100 से अधिक पुलिस बल द्वारा शक्ति प्रदर्शन
शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहों एवम् संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च
बस्तर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी की गई है। इसी तारतम्य में आज दिनाँक 24/03/24 को 100 से अधिक पुलिस बल के साथ जगदलपुर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों में शक्ति प्रदर्शन ( फ्लैग मार्च) किया गया। पुलिस द्वारा जनता को शुभकामनाओं सहित शांति और सौहाद्रपूर्ण होली मनाने की समझाईश दी गई। फ्लैग मार्च की शुरुआत कोतवाली चौक से प्रारंभ होकर मितली चौक , दंतेश्वरी मंदिर, समुंद चौक , बालीकोंटा, कालीपुर, अनुपमा चौक , गीदम रोड , खपारभट्टी, कोर्ट तिराहा चौक, बस स्टैंड, रेलवे कॉलोनी, चाँदनी चौक , कुम्हारपारा , एनएमडीसी चौक, हाटकचौरा, आड़ावाल , लालबाग होते हुए थाना कोतवाली परिसर में समाप्त हुई। शक्ति प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य आपराधिक तत्वों को चेतावनी देना एवं शहर के नागरिकों विशेषकर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है ,जिससे शहर के नागरिक निर्भीक एवम् सुरक्षित होकर होली का त्यौहार मना पायें।
बस्तर पुलिस की अपील:-
बिजली तार के नीचे होलिका दहन न करें ।
होली पर्व पर शराब पीकर लड़ाई झगड़ा वाद विवाद न करें ।
होली पर्व पर मुखौटा का प्रयोग न करें ।
शराब पीकर वाहन न चलाये ।
▫️ज़ोर जबरदस्ती रंग गुलाल का प्रयोग न करें ।
▫️तीव्र गति से एवं क्षमता से अधिक संख्या में बैठ कर गाड़ी न चलाये ।
▫️परीक्षााओं के मद्देनज़र ध्वनि विस्तारक यन्त्र न बजाये ।
▫️होली पर्व को लेकर अफवाह न फैलाये ।
0 Comments