पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ( IPS) द्वारा संजय मार्केट तथा आसपास का किया गया औचक निरक्षण

 पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ( IPS) द्वारा संजय मार्केट तथा आसपास का किया गया औचक निरक्षण 

पुलिस अधीक्षक ने शहर के सभी पुलिस सहायता केंद्रों का किया औचक निरिक्षण 

प्रभारियों को जन सुलभ होने दिये दिशा निर्देश 

बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा जिले के सबसे ज्यादा भीड वाले क्षेत्रों में यातायात,  पार्किंग तथा अन्य असुविधाओं को देखते हुए पैदल पेट्रोलिंग किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  जगदलपुर के संजय मार्केट, संजय मार्केट चौक तथा पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया


 चौकी निरीक्षण के दौरान चौकी के साफ-सफाई पर नियमित रुप से ध्यान देने कहा गया, संजय मार्केट के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पैदल चलकर पूरे मार्केट का जायज़ा लिया गया तथा उनके द्वारा बताया गया की संजय मार्केट शहर का मुख्य मार्केट है जहां हमेशा भीड़ एवम ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है, मार्केट में भीड़ होने का फायदा उठाते हुए पॉकेटमारी की शिकायते आती रहती हैं जिसे देखते हुए मार्केट में सिविल तथा वर्दीधारी ड्युटी के साथ साथ ट्रैफिक के जवानों को भी ड्यूटी के  लिए बताया गया एवम जनता से अच्छे पुलिस आचरण प्रदर्शित करने कहा गया, संजय मार्किट के साथ साथ बस स्टैंड पुलिस सहायता केन्द्र, थाना बोधघाट का भी निरिक्षण किये |उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, डीएसपी ट्रैफिक संतोष जैन, थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर एवं चौकी  प्रभारी एएसआई अविनाश झा के अलावा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments