मोटर साइकिल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर परिवहन करते एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
थाना नगरनार अंतर्गत की गई कार्रवाई
आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब किंगफिशर बियर का बाटल 48 नग जुमला 31.200 लीटर कीमती 5280 एवं एक नग मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 17 के एस 4409 को जप्त किया गया
नाम आरोपी संतोष नायक पिता सगराम नायक जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बारदा थाना बस्तर जिला बस्तर छत्तीसगढ़
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यप्रदेश नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर (भा. पु.से.) के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई थी कि दिनांक 17.04.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिला की एक व्यक्ति अपने मोटर साइकिल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ के मार्केल चौक मैन रोड में घेराबंदी कर आरोपी संतोष नायक पिता सगराम नायक जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बारदा थाना बस्तर को पकड़े जिसकी कब्जे से 48 नग किंगफिशर का बियर बाटल कुल जुमला 31.200 लीटर बियर कीमती 5280 को बरामद कर मोटर साइकिल सहित जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34( 2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से अपराध सदर कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है
उक्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी
01. निरीक्षक टामेश्वर चौहान
2.सहायक उप निरीक्षक दिनेश ठाकुर
03.प्र.आर. अहिलेश नाग
04.डीएसएफ आरक्षक जोगेश्वर कश्यप
0 Comments