शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर बोर्ड 10/12वी के परीक्षा परिणाम
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहे हैं कक्षा दसवीं में कुल दर्ज 122 छात्राओं में से 120 छात्राओं ने परीक्षा लिखा जिसमें 108 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 90% रहा जिसमें 35 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी 65 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी और आठ छात्राओं ने तृतीय श्रेणी प्राप्त किया कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा कल दर्ज 121 छात्राओं में से 120 छात्राओं ने परीक्षा लिखा जिसमें 98 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की विद्यालय का परीक्षा परिणाम 81.66 रहा विद्यालय का गौरव कहे जाने वाले विद्यार्थी इस प्रकार से रहे हैं
शाला में स्थान
प्रथम(कृषि संकाय) - प्रीति नेताम 389/500-77.8%
द्वितीय(कृषि संकाय)- हन्ना मंडावी 376/500-75.2%
तृतीय(गृह विज्ञान संकाय) -बुदाय बघेल 370/500-74%
10 वी का प्रथम स्थान श्रेया नेताम552/600=92%,, द्वितीय कु लवली नाग 492/600,,तृतीय कु शालिनी484/600
विद्यालय के उत्तीर्ण सभी छात्रों को संस्था की प्राचार्य श्रीमती वंदना मदनकर ने शुभ आशीष दिए एवं असफल छात्रों को और कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया पूरे स्टाफ ने भी सभी बच्चों को शुभाशीष दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित की है
0 Comments