थाना भानपुरी क्षेत्र में फेरी वाला द्वारा नाबालिक बालिका का लज्जा भंग करने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही कर आरोपी को भेजा गया जेल
नाम आरोपी - आसिब अली उर्फ भूरा पिता इकरार अली जाति अल्बी उम्र 19 वर्ष सकिन फैज गंज बेहटा मुस्तफा कॉलोनी वॉर्ड 03 जिला बदायू उ0प्र0
जप्त सामग्री -
1. एक लाल कलर की होंडा साइन गाड़ी no MP 22 MF 8524
2. एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल
3. दो नग तिरपाल।
विवरणः-
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों , के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में फेरीवाला द्वारा नाबालिक मंद बुद्धि बालिका को बहला फुसलाकर लज्जा भंग करने से आरोपी को पकड़ कर जेल भेजने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
जिला बस्तर में आपराधिक मामलों में अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था कि पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे के कुशल मार्गदर्शन में फेरी वाला के विरुद्ध कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में नाबालिक लड़की को छेड़ छाड़ करने वाला आरोपी को तत्काल घेराबंदी कर पकड़ कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी :-
निरीक्षक - राकेश राठौर
उप नि . :- शत्रुहन नाग आरक्षक रमेश मरकाम ,सरोज सेठिया , प्रेमु लाल वर्मा ,अशोक खाखा ,छबीलाल सोम ,
0 Comments