नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली
घर में खेलने गई बच्ची को जबरन पकड़कर किया गया अनाचार
मामला थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का
आरोपी 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
नाम आरोपी-सोनू यादव पिता मंगल यादव उम्र 29 साल निवासी सनसिटी अटल आवास जगदलपुर थाना कोतवाली, जिला बस्तर (छ0ग0)
विवरण-
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला एवं बच्चो संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनकी नाबालिक 08 वर्षीया पुत्री इनके पड़ोसी सोनू यादव के घर आना जाना करती है कि दिनांक 27.05.2024 को सुबह 08ः00 बजे इनकी पुत्री सोनू यादव के घर खेलने गई थी, वापस आई तो उदास लग रही थी पुछने पर कुछ नहीं बताई। फिर शाम को अपने सहेली के बोलने पर पीड़िता ने अपने माॅ को बतायी कि सुबह पडोसी सोनू यादव के घर खेलने गई थी तो उसका बेटा मोबाईल में कार्टुन देख रहा था। तभी सोनू यादव के द्वारा गलत काम करने की नियत से मुझे जबरदस्ती पकड़ कर अंदर कमरे में ले गया और पहने हुये कपड़े को उतारकर गुप्तांग व शरीर को छुकर मेरे साथ अनाचार किया है, बताने पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी सोनू यादव के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-229/2024 धारा 376(ए,बी) भादवि0, 06 पाक्सो एक्ट कायम कर अनुसंधान में लिया गया।
अनुसंधान-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी सोनू यादव का पता तलाष कर, हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जिनके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
उपनिरी.- लोकेश्वर नाग
सहा.उपनिरी.-इंदु शर्मा
प्रआर.- अनिल कन्नौजे
आरक्षक- युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, रीना अनंत।
0 Comments