पीडिता को अपहरण कर चाकु दिखाकर डरा धमका कर जबरन किया शारीरिक शोषण

दुष्कर्म व लुटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली 


पीडिता को अपहरण कर चाकु दिखाकर डरा धमका कर जबरन किया शारीरिक शोषण 

आरोपी द्वारा शारीरिक शोषण कर,पीड़िता से किया गया लुटपाट

मामला थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

आरोपी 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में

नाम आरोपी- अनिल नाग पिता बुधनाथ नाग उम्र 35 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)।

विवरण-

            पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला व बच्चो संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर लुटपाट करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14.06.2024 को परिचय के समलूराम बघेल के परिवार ग्राम छोटे देवड़ा में शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस सुबह जा रही थी कि दंतेश्वरी मंदिर के पास अनिल नाग नाम का व्यक्ति आया और अपने आप को पुलिस वाला बताकर तुम लोग यहां क्यो घुम रहे हो, कहकर डराया धमकाया थाना चलो बोला और स्टेट बैक चैक के पास समलू बघेल से 2000 रूपये लेकर उसे वहां से डरा धमका कर भगा दिया और मुझे चाकू दिखाकर आटो में बिठाया मेरा अपहरण कर, आडावाल जंगल की ओर ले गया। जहाॅ पर मुझे चाकु दिखाकर डराते हुये जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया और मेरे पास रखे 2000 रूपये को मुझे गाली गलौच, हाथ मुक्का से मारपीट कर 2000 रूपये को छिंन लिया। और मुझे किसी को बतायेगी तो जान से मार दुंगा कहकर धमकी दिया है। कि प्रार्थिया के रिपोर्ट आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।  


अनुसंधान-

           प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेष कुमार जागड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 घंटे के भीतर आरोपी अनिल नाग का पता तलाष कर, हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जिनके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।  


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक -सुरेश कुमार जागड़े

उपनिरी.- लोकेश्वर नाग

सहा.उपनिरी.-इंदु शर्मा,पुरूषोत्तम नायडू

प्रआर.- अनिल कन्नौजे,चंदर मंडावी

आरक्षक- युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, नकुल नुरेटी।

Post a Comment

0 Comments