विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मनरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवरों में किया गया वृक्षारोपण
जिले में निर्मित समस्त अमृत सरोवरों में शासन के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। ग्राम पंचायत बिलोरी जनपद पंचायत जगदलपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, स्व सहायता समूह के सदस्य, स्वछा ग्राही, एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में अमृत सरोवर पर फलदार एवम छायादार पौधों जैसे आम , कटहल, आंवला नीम, जामुन, अमरूद आदि का रोपण किया गया। कार्यकम में रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को संकल्पित करवाया गया साथ ही शपथ भी लिया गया।इसी तर्ज पर समस्त जनपदों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के उपस्थिति में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
0 Comments