दिनांक 09.07.2024 को प्रार्थी चमरू दुदी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी भतिजी बीड़े कवासी को उसके पति सोमारू कवासी ने घरेलू विवाद के कारण गला दबाकर की हत्या।
थाना दरभा में मर्ग जांच पश्चात पीएम रिपोर्ट में खुलासा होने पर आरोपी पति के खिलाफ अपराध क्रमांक 22/2024 धारा 103 (1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध, कर विवेचना में लिया गया।
त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी का पता तलास कर पुछताछ करने पर उसने अपनी पत्नी का गलादबाकर हत्या करना स्वीकार किया ।
आरोपी पति सोमारू कवासी पिता स्व. मासा कवासी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बाडनपाल नाकापारा थाना दरभा जिला सुकमा छ.ग. को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09-07-2024 को ग्राम बाडनपाल नाकापारा मे श्रीमती बीडे कवासी पति सोमारू कवासी उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया की फौत होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर प्रार्थी, गवाहो को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया, मर्ग जांच कार्यवाही दौरान शव निरीक्षण, घटनास्थल निरीक्षण किया, प्रार्थी, गवाहो, पंचानो का कथन लेखबद्ध कर मृतिका के शव को पी.एम. कराया गया पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया है, शव निरीक्षण, घटनास्थल निरीक्षण, प्रार्थी, गवाहो व पंचानो के कथन तथा पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर मृतिका बीडे कवासी से उसका पति सोमारू कवासी हमेशा लडाई झगडा कर मारपीट करते रहता था। सोमारू कवासी के द्वारा दूसरी औरत लाने के बाद से मृतिका के साथ ज्यादा लडाई झगडा, मारपीट करता था, दिनांक 08.07.2024 के रात्रि को भी मृतिका बीडे कवासी और सोमारू के बीच लडाई झगडा होने से सोमारू के द्वारा मृतिका को मारपीट किया गया मारपीट करने से आई चोट के कारण मृतिका की मौत होना पाया गया है। मृतिका के पति सोमारू कवासी पिता स्व. मासा कवासी उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया सकिन ग्राम बाडनपाल थाना दरभा जिला बस्तर (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध क्रमांक 22/2024 धारा 103 (1) BNS का कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय केशलूर विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दरभा केशरीचंद साहू नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपीं की पता तलाश कर घटना के संबंध में पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया है जिसमे उसने अपनी पत्नी को हाथ मुक्का से मारपीट कर गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है, प्रकरण के आरोपी सोमारू द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 12/07/2024 को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपुर्ण कार्यवाही में एवं आरोपी पता तलाश मे प्र.आ. 1026 गणेश कोर्राम, प्र.आर. 492 बुधरू राम बघेल, आर. 904 आलेश्वर किन्डो, आर. 215 चन्द्रेश कुमार, आर. जयन्ती कश्यप का विशेष योगदान रहा।
0 Comments