संजय मार्केट आलू भंडार व मछली दुकान तथा शहर के कई स्थानो से की गई छोटी-छोटी चोरियाॅ

चोरी के मामले में चार आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली

संजय मार्केट आलू भंडार व मछली दुकान तथा शहर के कई स्थानो से की गई छोटी-छोटी चोरियाॅ

चार तीन आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपियो से 04 नग गैसे सिलेण्डर, 01 नग चुल्हा, 01 नग सायकल, नल टोटी 20 नग,ड्रिल मशीन, 01 नग बेट, 06 नग स्टैम्प, 02 नग रैकेट, 2 नग पंखा कीमती-16,400 एवं नगदी रकम-4800 रूपये बरामद 

जुमला कीमती- 21,200 रूपये। 

नाम आरोपी- 01. सोनू उर्फ त्रिलोचन पिता सदानंद उर्फ मिथुन उम्र 20 साल नि0 ग्राम कचनार आमागुडा जिला-बस्तर (छ0ग0)

02. राजकुमार बंगाली पिता स्व लक्ष्मण बंगाली उम्र 29 साल नि0 अटल आवास कालीपुर, थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर, जिला-बस्तर (छ0ग0)। 

03. शेरू अंसारी पिता स्व0 माजिद अंसारी उम्र 25 साल नि0 अटल आवास कालीपुर, थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर, जिला-बस्तर (छ0ग0)। 

04. बाबूलाल बघेल पिता स्व0 भकतू राम बघेल उम्र 25 साल नि0 मोगरापाल थाना बस्तर जिला बस्तर(छ0ग0)। 

  पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में शहर के अलग-अलग स्थानो से हुये चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि संजय मार्केट स्थिति प्रार्थी संजय मुखर्जी के मछली दुकान से दिनांक 28.07.2024 को रात्रि में दुकान के अंदर गल्ले में रखे 5000 रूपये एवं प्रार्थी जसराज जैन के माजिसा आलू भंडार दुकान से दिनांक 28.07.2024 को रात्रि में दुकान के सटर का ताला तोडकर गल्ला में रखे नगदी रकम 1500 रू0 एवं दानपेटी सहित दानपेटी में रखे नगदी करम लगभग 7000 रूपये को किसी अज्ञात चोर  द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।  


विवेचना-

         प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके आधार पर चार संदेहियो को पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम सोनू उर्फ त्रिलोचन नि0 ग्राम कचनार,राजकुमार बंगाली नि0 अटल आवास कालीपुर, शेरू अंसारी नि0 अटल आवास कालीपुर एवं बाबूलाल बघेल नि0 मोगरापाल का रहने वाले बताये। जो सभी मिलकर शहर के अलग अलग जगहो, दुकानो व घरो में चोरी करना बताते हुये राजा भाई के घर के पीछे गोदाम से 02 नग सिलेण्डर, संजय मार्केट के बर्तन दुकान से 01 गंजी, धरमपुरा से एक सायकल, ईतवारी बाजार एवं अटल आवास से 01-01 नग सिलेण्डर, नग पितल का, पंखा 02 नग, क्रिकेट बेट 01 नग, 06 नग स्टंप, 02 नग रैकेट तथा दिनांक 28.07.2024 के रात्रि में संजय मार्केट स्थित दुकानो का ताला तोडकर आलू दुकान अंदर रखे नगदी रकम 5000 रूपये एवं मछली दुकान के गल्ले से 1500 रूपये नगदी एवं दानपेटी सहित दानपेटी में रखे 7,000 रूपये को चोरी कर आपस में बांटना तथा कुछ नगदी रकम को  अपने खाने पीने में खर्च करना स्वीकार करने पर आरोपियो के कब्जे से चोरी गये सामान एवं नगदी रकम 4800 रूपये को जप्त कर किया गया है। आरोपियो के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।  


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक सुरेश जांगडे

उपनिरी -    प्रमोद सिंह ठाकुर,लोकेश्वर नाग

सहा.उपनिरी. -    पुरूषोत्तम नायडू

प्रआर.- अनंत बघेल,मनीष नेताम

आर. युवराज ठाकुर, रवि सरदार, केशव चन्द्रा,डोमेन्द्र ठाकुर रीना अनंत।

Post a Comment

0 Comments