मामला लक्ष्मण ऐवन्यू होटल के सामने जगदलपुर का एक्सीडेंट कर वाहन को आग लगाने वाले युवक को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली

एक्सीडेंट कर वाहन को आग लगाने वाले युवक को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली  


आरोपी अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पर्वूक चलाते लाकर मोटर सायकल को ठोकर मारा

प्रार्थी को एक्सीडेंट किया और उसी बात पर गाली गलौच कर, मारपीट कर धमकी देकर मोटर सायकल को दिया जला दिया 

मामला लक्ष्मण ऐवन्यू होटल के सामने जगदलपुर का 

         आरोपी को 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

नाम आरोपी- विनय कुमार पर्वत पिता कृष्णमोहन पर्वत उम्र 22 साल नि0 अवंतिका कालोनी जगदलपुर, जिला थाना बोधघाट, जिला बस्तर (छ0ग0)।


     पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में एक्सीडेंट कर वाहन को आग लगाने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी रविन्द्र पत्थर नि0 संतोषी वार्ड जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.07.2024 को अपने मोटर सायकल यामहा एस जेड क्रमांक-सीजी0 17 केबी 5231 से चांदनी चैक की ओर जा रहा था कि लक्ष्मण एवेन्यू होटल के सामने मोटर सायकल चालक अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते लाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया और इसी  बात पर प्रार्थी को गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया और गाडी के पेट्रोल टंकी का चाबी खोलकर आग लगा दिया जिससे मोटर सायकल पूरी तरह जल गया। मोटर सायकल के जलने से 70,000/-रूपये का नुकसान हुआ है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


    जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदति पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा वाहन चालक विनय कुमार का पता तलाश कर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कार्यवाही किया गया है।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक -    सुरेश जांगड़े, शिवानंद सिंह

सहा.निरी.- पुरूषोत्तम नायडू 

आरक्षक -    डोमेन्द्र ठाकुर,केशव चंद्रा ।

Post a Comment

0 Comments